डीएम ने किया ध्वजारोहण- दिलाई ईमानदारी और देश सेवा की शपथ

डीएम ने किया ध्वजारोहण- दिलाई ईमानदारी और देश सेवा की शपथ

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया और कहा कि बहुत ही गौरव की बात है कि आज हम सभी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है। सभी को आजादी एवं स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई। आज हम सभी को जिन महापुरूषों/अमर शहिदों की वजह से आजादी मिली है उसको हमें कभी भूलना नहीं चाहिए। सभी अपनी आजादी के महत्व को समझे चाहे वह किसी पद पर हो या देश के नागरिक हो वह अपनी जिम्मेदारियां का पूर्ण ईमानदारी एवं सच्चाई के साथ अपने दायित्वों को निर्वहन करे।

उन्होंने कहा कि हम सभी बेहद सौभाग्यशाली हैं कि इस अमृत महोत्सव वर्ष पर आज हमें देश को, उसके वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को एवं स्वतंत्रता पश्चात उन महान विभूतियों को नमन करने का अवसर मिला है, जिन्होंने अपनी कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत, लगन और राष्ट्रप्रेम से देश को आज इस उच्च स्तर पर लाकर खड़ा किया है जहां हम अपनी राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक विविधता, गौरवशाली सामरिक क्षमताओं के साथ वैश्विक शांतिदूत के रूप में अपने आपको अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी पाते है। उन्होने स्कूली बच्चो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियो/कर्मचारियो को दिलाई ईमानदारी और देश सेवा की शपथ। उन्होने कहा कि हमे अपने अधिकारो के साथ-साथ अपने कर्तव्यो के प्रति भी जागरुक होना चाहिये।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गजेन्द्र कुमार सहित कलैक्ट्रेट के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top