DM ने किया औचक निरीक्षण- हर दिन बदल-बदल कर दिया जाये खाना

DM ने किया औचक निरीक्षण- हर दिन बदल-बदल कर दिया जाये खाना

शामली। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कोविड अस्पताल एल-1 और एल-2 औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों को कम्बल देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो मरीज होम आइसोलेट है ऐसे मरीजों से नियमित फोन कर वार्ता करते रहे और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त करें। उसी दौरान उन्होंने किचन का भी औचक निरीक्षण किया उन्होंने गंदगी देख नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मरीजों को अच्छा खाना दिया जाए। उन्होंने रोस्टर के अनुसार हर दिन बदल-बदल कर खाना देने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे मेें भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने होम आइसोलेट मरीजों की निगरानी करने और वीडियो कॉलिंग के जरिये उनसे संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने भर्ती मरीजों से अस्पताल द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे भोजन आदि की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। जिस पर मरीजों ने अस्पताल में गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने की बात कही। जिस पर जिलाधिकारी जसजीत कौर ने संतोष व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वीर बहादुर ढाका, सीएमएस डा. सफल को कोविड अस्पतालों समुचित सफाई व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जनपद में होम आइसोलेट किए गए मरीजों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि होम आइसोलेट मरीजों की निगरानी समितियों द्वारा पूरी तरह से निगरानी की जाए। इसके साथ ही, होम आइसोलेट मरीजों से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से लगातार संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीर बहादुर ढाका अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुमार व संबंधित आदि मौजूद रहे।



Next Story
epmty
epmty
Top