एक्सईएन का अनुपस्थित मिलने पर काट लिया DM ने वेतन- माँगा स्पष्टीकरण

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक विकास भवन के सभागार में सम्पन्न हुईं। जिलाधिकारी ने एग्जीक्यूटिव इंजिनियर (एक्सईएन) मनोज कुमार के बैठक में अनुपस्थित होने के कारण एक दिन का वेतन काटने के साथ ही स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिये।
जिलाधिकारी वर्मा ने कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान उपनिदेशक कृषि को निर्देश दिया कि कृषि से सम्बन्धित समस्त योजनाओं को लक्ष्य के सापेक्ष त्वरित गति से पूर्ण कराये। सोलर पम्प लगाने के कार्य में लक्ष्य प्राप्त न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और निर्देशित किया कि तेजी से कार्य करते हुए लक्ष्य पूर्ण करे अन्यथा कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।
सिंचाई विभाग की समीक्षा के दौरान चेकडैम के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए एक्सईएन सिंचाई को निर्देश दिया कि सभी नहरों में टेल तक पानी पहुचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने शारदा सहायक खण्ड 36 के एक्सईएन मनोज कुमार के बैठक में अनुपस्थित होने पर एक दिन का वेतन काटने के साथ ही स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिये। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि निवेश मित्र और झटपट पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों को समयसीमा के अन्दर निस्तारित करें। लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़कों की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि शीतलहर समाप्त होते हुए सड़कों की पेटिंग का कार्य शुरु कर दिया जाये।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से निराश्रित गोशाला के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि जिन गौशाला का कार्य पूर्ण हो गया है उसमें पशुओं को रखना सुनिश्चित करे। समस्त खण्ड विकास अधिकारी और ईओ को निर्देशित किया कि जिन गौ-शाला का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है उसकी चाहरदीवारी के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराये। पशुओं का टीकाकरण, इयर टैगिंग कराने के साथ ही पशुचिकित्सकों को निराश्रित गो-आश्रय स्थलों पर निरीक्षण करने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिये गये। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी संतोष साही को निर्देशित किया कि पशुओं को शीतलहर से बचाव के लिए बोरे की व्यवस्था करायी जाये।
जिला प्रोबेशन अधिकारी से कन्या सुमंगला योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि अपात्रों की सूची से नाम हटाकर योजना का लाभ पात्र लाभार्थी को दिया जाये और जिला पूर्ति अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए अभियान चलाकर कन्या सुमंगला योजना के पात्र लाभार्थी की संख्या बढाई जाये। उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन के सन्दर्भ में जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से समन्वय स्थापित करते हुए आधार प्रामाणीकरण त्वरित गति से शासन के मंशा के कराया जाय। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया कि जितने भी कार्य हैं उनको समय से पूर्ण किया जाए, जो ठेकेदार कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं उन पर विशेष नजर रखी जाए तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जाए।
अधिशासी अभियंता जल निगम नगर को निर्देशित किया गया कि सीवर लाइन डालते समय जिन सड़कों को खोदा गया है, उन्हें तत्काल ठीक कराएं। पेयजल योजनाओं के अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराया जाए। सभी सेतु पर कार्य प्रारंभ करा दिया जाए। तीन परियोजनाओं पर कार्य पूर्ण हो चुका है उन्हें संबंधित विभाग को हैंडओवर करा दिया जाए और जिन परियोजनाओं पर धनराशि के अभाव में वर्तमान में कार्य बाधित है धनराशि की मांग हेतु शासन में पत्र जिलाधिकारी की तरफ से प्रेषित किया जाए। जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता जल निगम तथा कार्य करने वाले ठेकेदार एफकान एवं वेलस्पन को निर्देशित किया गया कि शत-प्रतिशत कनेक्शन देकर ग्रामों को संतृप्त कर दिया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आरडी यादव, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डाॅ. गोरखनाथ पटेल, जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी दिव्या शुक्ला सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सं. उप्रेती
वार्ता