DM-CDO ने सुनी जनसमस्याएं, विकास कार्यों का किया सत्यापन

DM-CDO ने सुनी जनसमस्याएं, विकास कार्यों का किया सत्यापन

शामली। विकासखंड कैराना शामली के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मन्ना माजरा में आज जिलाधिकारी जसजीत कौर व मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी द्वारा चौपाल लगाकर गांव वालों की समस्या सुनी और गांव के विकास कार्यों का सत्यापन किया।

आयोजित चौपाल में अधिकारियों द्वारा ग्राम के विकास कार्यों का सत्यापन करते हुए जो भी अधूरे निर्माण कार्य है उनको पूरा कराने और जो भी योजनाओं ने पात्र है उनको भी लाभ दिलाने के निर्देश दिए। हरजीत चौपाल में खंड विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त ग्राम पंचायत मन्ना माजरा पानीपत खटीमा मार्ग पर स्थित है ग्राम पंचायत की कुल आबादी 3622 है। वर्तमान में करीब 4000 है।राजस्व ग्राम घिस्सूगढ भी इसमें सम्मिलित है। ग्राम पंचायत पूर्णतः विद्युतीकरण है जिसमें 18 ट्रांसफार्मर के माध्यम से 18 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाती है। वही ग्राम पंचायत में एक कंपोजिट विद्यालय है जिसमें 336 छात्र एवं प्राथमिक विद्यालय घिस्सूगढ 113 छात्र अध्ययनरत है। इसके अलावा ग्राम पंचायत में 03 आंगनवाड़ी केंद्र है जिसमें कुल 472 बच्चे हैं।गांव में पेयजल का मुख्य स्रोत हैंडपंप है। गांव में 84 हैंडपंप है जिसमें 02 रिबोर व अक्रियाशील है। ग्राम पंचायत निराश्रित महिला पेंशन 14, दिव्यांग पेंशन 15, वृद्धावस्था पेंशन 82 है, जिसमें समीक्षा सत्यापन किया जा चुका है।04 माह तक की पेंशन प्राप्त हो चुकी है। ग्राम पंचायत में 2020-21 में 08 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत थे जो सभी पूर्ण कर दिए गए हैं। एन०आर०एल०एम० में 11 समूह है जिसमें लगभग 165 महिलाएं जुड़ी हुई है समूह के माध्यम से 05 महिलाएं लखपति महिलाओं की श्रेणी में आती है। ग्राम पंचायत में मनरेगा से कुल छोटे-बड़े 11 कार्य कराए गए हैं। जिसमें कुल लागत 5.0 लाख का व्यय हुआ है। ग्राम पंचायत में 28 अंतोदय व 596 पात्र गृहस्थी कार्ड प्रचलित है। इसके अलावा अन्य कार्यों की जानकारी ली गई।ग्राम पंचायत में किसान सम्मान निधि के लाभार्थी की संख्या 300 है। ग्राम पंचायत में सभी व्यवस्था दुरुस्त है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत घिस्सूगढ में पानी की टंकी लगाई जा रही है। ग्राम पंचायत में धन अभाव के कारण आंतरिक गलियों का जीर्णोद्धार आवश्यक है और नालिया भी काफी पुरानी है। धन प्राप्त होने के उपरांत यथा शीघ्र कार्य कराया जाएगा। गांव में पंचायत भवन जीर्णशीर्ण अवस्था में है जन सेवा केंद्र का पैसा प्राप्त होने पर ही निर्माण कार्य कराया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत मन्ना माजरा मैं खेल मैदान का भी उद्घाटन किया और कहां की इससे युवाओं को लाभ होगा।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी, एसडीएम कैराना शिव प्रकाश यादव, नायब तहसीलदार कैराना, खंड विकास अधिकारी जितेंद्र मिश्र सहित सचिव ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top