औचक निरीक्षण करने पहुंची DM ने अनुपस्थित मिले कर्मचारियों का काटा वेतन
हापुड। हाल ही में हापुड़ के जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार संभालने वाली वर्ष 2014 बैच की आईएएस अफसर ने सुबह सवेरे होते ही अपने पब्लिक को बेहतरीन सेवा देने के लिये अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिये हैं। चार्ज संभालने के बाद पहली सुबह सेवरे ही डीएम मेधा रूपम ने हापुड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित मिले कर्मचारियों का वेतन काटते हुए कर्मचारियों को निर्देश दिये।
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हापुड़ का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। औचक निरीक्षण के दौरान डॉ0 अतुल आनन्द, शैलेष कुमार, एल.ए. ए.के. श्रीवास्तव, डेन्टल हाइजेनिक मुधर, वार्ड वाय करन सिंह, सुपरवाईजर प्रमोद, सुपरवाईजर ए.पी. गौतम, एच.इ.ओ. डा0 अंकित वर्मा अनुपस्थित मिले। जिलाधिकारी मेधा रूपम ने निरीक्षण में अनुपस्थित मिले कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटते हुए सभी कर्मचारियों एवं अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हापुड़ का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के आदेश दिये हैं। जिलाधिकारी ने भविष्य में सभी कर्मचारियों को समय पर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचने के निर्देश भी दिये हैं।