DM और SSP ने समाधान दिवस में सुनी समस्याएं-ऐसे कराया निदान

DM और SSP ने समाधान दिवस में सुनी समस्याएं-ऐसे कराया निदान

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने भोपा थाने पर आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके निदान के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि समस्याओं का समाधान नहीं करने वाले अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

शनिवार को जनपद के सभी थाना एवं कोतवाली परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर जनपद मुजफ्फरनगर के भोपा थाने पर आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने इलाके के विभिन्न स्थानों से आए फरियादियों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों से कहा कि भूमाफिया एवं अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सरकारी भूमि को खाली कराये। जिलाधिकारी ने अफसरों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर वह पूरी तरह से गंभीरता बरतें।


जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जन शिकायतों की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर शिकायतों की निष्पक्षता से जांच करके उनका शत-प्रतिशत विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त हुई शिकायतों एवं प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना सुनिश्चित करें, जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उनके ऊपर रिपोर्ट लगाकर संबंधित विभाग संबंधित अधिकारी को प्रेषित करें, जिससे समय से फरियादी की शिकायत का उचित निस्तारण कराया जा सके।

Next Story
epmty
epmty
Top