जिलाधिकारी ने थाना छपार में आयोजित थाना दिवस में सुनी जनसमस्याएं

जिलाधिकारी ने थाना छपार में आयोजित थाना दिवस में सुनी जनसमस्याएं

मुजफ्फनगर। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह व मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने थाना छपार में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस का जायजा लिया। उन्हांने निर्देश दिए कि जनता दर्शन के दौरान भूमि विवाद से संबंधित शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही है, इसका आशय यह है कि लेखपाल, सिपाही भूमि विवाद प्रकरणों को गंभीरता से ले। सभी लेखपाल, सिपाही अपने क्षेत्र में आवंटित रोस्टर के अनुसार भ्रमण कर भूमि विवादों का अंकन रजिस्टर में करके उनका प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करें। निस्तारण के दौरान दोनों पक्षों से हस्ताक्षर भी करा लें।


जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि सभी लेखपाल 15 दिन के अन्दर भूमि विवाद शिकायते निपटा कर अपने-अपने क्षेत्रो के प्रमाण पत्र देगे की उनके क्षेत्र मे कोई शिकायत लम्बित तो नही। इसके उपरान्त कंमेटी बनाकर जॉंच की जायेगी। जॉंच प्रमाण पत्र झूठे पाये जाने पर संबंधित लेखपाल के विरूद्व कडी कार्यवाही की जायेगी। थाना समाधान दिवस छपार के दौरान कुल 04 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमे मौके पर 01 शिकायत का निस्तारण कर दिया गया पुलिस, राजस्व टीम को हिदायत दी गई। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को जागरूक करते हुए थाना दिवस के आयोजन का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करें। इसमें किसी भी स्तर पर कोताही नही होनी चाहिए। रोस्टर के अनुसार लेखपाल थाना दिवस में उपस्थित रहें, साथ ही नगर पालिका, ब्लाक, विद्युत विभाग के अधिकारी, कर्मचारी भी थाना समाधान दिवस के दौरान उपस्थित रहकर जनसमस्याओं के प्रभावी निस्तारण में सहयोग प्रदान करें।

इस अवसर पर, एसडीएम सदर, अपर जिला सूचना अधिकारी मिथलेश कुमार, क्षेत्रीय लेखपाल, समस्त थाना स्टाफ उपस्थित रहे।



Next Story
epmty
epmty
Top