CMO ने टीम के साथ किया औचक निरीक्षण- हॉस्पिटल कराया सील
शामली। मुख्य चिकित्साधिकारी शामली, डाॅ0 संजय अग्रवाल द्वारा जनपद के 02 चिकित्सालयों लाईफ केयर, झिंझाना एवं सिटी हाॅस्पिटल कांधला का डा0 अश्वनी शर्मा, नोडल अधिकारी पंजीकरण एवं आयुष्मान टीम के साथ औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय लाईफ केयर हाॅस्पिटल झिंझाना में आयुष्मान पोर्टल पर कुल 16 मरीज भर्ती मिलें जबकि भौतिक निरीक्षण में कुल 07 मरीज भर्ती पायें गयें। मौके पर चिकित्सालय के चिकित्सक निरीक्षण के समय उपस्थित मिलें। निरीक्षण के समय सिटी हाॅस्पिटल कांधला में आयुष्मान पोर्टल पर कुल 62 मरीज भर्ती मिलें जबकि भौतिक निरीक्षण में आयुष्मान योजना के कुल 19 मरीज भर्ती पायें गयें। कार्यालय से जानकारी लेने पर प्राप्त हुआ कि सिटी हाॅस्पिटल कांधला का पंजीकरण अप्रैल माह में समाप्त हो गया है उक्त चिकित्सालय द्वारा अभी तक पंजीकरण हेतु आवेदन भी कार्यालय में नहीं किया है। मुख्य चिकित्साधिकारी शामली डा0 संजय अग्रवाल द्वारा सिटी हाॅस्पिटल कांधला को तत्काल अपने सामने ही सील करा दिया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी शामली द्वारा अवगत कराया गया कि दोनों चिकित्सालयों को आयुष्मान की सूचीबद्धता से हटाये जाने एवं नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।