आबोहवा खराब होने के बावजूद प्रदूषण फैलाने से नहीं रुक रहे लोग

आबोहवा खराब होने के बावजूद प्रदूषण फैलाने से नहीं रुक रहे लोग

मुजफ्फरनगर। वातावरण में लगातार फैल रहा प्रदूषण लोगों की सांसो पर संकट पैदा कर रहा है, लेकिन पैसे बटोरने में लगे कारोबारी प्रदूषण फैलाने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते कार्यवाही करने के लिए निकली उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने कई कारोबारियों के ऊपर भारी जुर्माना लगाया। टीम के सड़क पर दिखाई देते हैं लोगों में हड़बड़ी मच गई।

शुक्रवार को जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार एवं उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह के कुशल निर्देशन में टीम द्वारा क्षेत्र भ्रमण किया गया।

क्षेत्र भ्रमण के दौरान औद्योगिक आस्थान, मेरठ रोड स्थित त्रिमूर्ति इंजीनियरिंग वर्क्स (इण्डक्शन फर्नेस) से अत्यधिक मात्रा में उत्सर्जन होता हुआ पाये जाने पर इकाई के विरूद्ध रू0 65,75,000/- जुर्माना लगाये जाने तथा वायु अधिनियम के अन्तर्गत बन्दी की कार्यवाही किये जाने की संस्तुति बोर्ड मुख्यालय लखनऊ भेजी गयी है।

इसी क्रम में भोपा रोड स्थित मै0 श्यामा जी ट्रेडर्स एवं जानसठ रोड स्थित मै0 कृष्णा बिल्डिंग मैटीरियल द्वारा खुले में निर्माण सामग्री भण्डारित किये जाने से धूल उत्सर्जन के दृष्टिगत् रू0 50,000/- प्रत्येक पर जुर्माना लगाये जाने की संस्तुति नगर मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर को भेजी गयी है।

शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार लाये जाने के दृष्टिगत् फायर विभाग, स्थानीय निकायों एवं उद्योगों के सहयोग से शहर में वाटर स्प्रिंकलिंग करायी गयी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा एन्टी स्मोग गन का प्रयोग शहर के विभिन्न मार्गाे पर कराया गया, जिससे धूल उत्सर्जन में कमी लायी जा सकेे। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नागरिकों से भी अपील की गयी कि किसी भी दशा में कूड़ा/वेस्ट आदि को न जलाया जाये।



Next Story
epmty
epmty
Top