पुलिस लाइन में कोविड सेंटर की शुरुआत

पुलिस लाइन में कोविड सेंटर की शुरुआत

अलवर । राजस्थान में अलवर पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के लिए कोविड-19 केयर सेंटर शुरू किया गया है।अलवर । राजस्थान में अलवर पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के लिए कोविड-19 केयर सेंटर शुरू किया गया है।

इस कोरोना केयर सेंटर में उन पुलिसकर्मियों का आइसोलेशन किया जा रहा है जो अपने घर में रहकर आइसोलेटेड नहीं हो सकते। अलवर कोरोना की दूसरी लहर जब से आई है अलवर पुलिस के 117 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिसमें खुद पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं। हालांकि अब 35 पुलिसकर्मी कोरोना से ठीक होकर अपनी ड्यूटी पर आ चुके हैं लेकिन लॉकडाउन में ड्यूटी लगने के कारण कोरोना संक्रमण का खतरा इन पर सदैव बना रहता है।

हालांकि पुलिस विभाग द्वारा इस संबंध में कोरोना गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित करने के सख्त आदेश दिए गए हैं। जिससे पुलिसकर्मीकोरोना संक्रमण के शिकार ना हो। अलवर में 1983 पुलिस कर्मियों की नफरी है । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सरिता सिंह ने बताया कि अलवर पुलिस लाइन में कोविड-19 केयर सेंटर बनाया गया है जो पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित होता है और अपने घर पर आइसोलेटेड नहीं होना चाहता उसे पुलिस लाइन में बने केयर सेंटर में रखा जाता है। यहां 20 बेड की व्यवस्था है। वर्तमान में दो पुलिसकर्मी आइसोलेटेड हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय से अभी तो कोविड-19 सेंटर की स्थापना के ही आदेश हैं और इन सेंटरों के लिए सामान खरीद के लिए कमेटियों का गठन किया गया है जैसे-जैसे जो सामान की आवश्यकता होगी वह कमेटी के माध्यम से पुलिस मुख्यालय द्वारा खरीदे जाएंगे।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top