कोरोना का कहर जारी - नाईट कर्फ्यू के लिये अब आई मुजफ्फरनगर की बारी

कोरोना का कहर जारी - नाईट कर्फ्यू के लिये अब आई मुजफ्फरनगर की बारी

मुजफ्फरनगर। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण ने अप्रैल के महीने की शुरुआत में ही अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। देश के विभिन्न हिस्सों में वीकेंड पर लॉकडाउन के साथ-साथ नाईट कर्फ्यू भी सरकार को लगाना पड़ रहा है । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों को स्थिति को देखते हुए नाईट कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए थे । आज मुजफ्फरनगर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 600 से ऊपर पहुंच गई है, आज 134 कोरोना पॉजिटिव के मरीज मिले हैं जबकि 34 कोरोना संक्रमित ठीक होकर वापस अपने घर को लौट गए हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुजफ्फरनगर की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कल 10 अप्रैल शनिवार रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी कर दिए है यह व्यवस्था 18 अप्रैल तक जारी रहेगी, उसके बाद समीक्षा की जाएगी कि कोरोना की किस स्तर पर है, उसके बाद निर्णय लिया जाएगा।

इस दौरान समस्त आवश्यक सेवाएं जैसे चिकित्सक सेवाएं, आवश्यक वस्तुएं जैसे दवाइयां, सब्जी, फल, दूध, रसोई गैस, सीएनजी आदि की आपूर्ति पहले की तरह चलती रहेगी। इन सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों, स्वच्छताकर्मियों व डोर स्टेप डिलीवरी से जुड़े व्यक्तियों के ड्यूटी संबंधी आवागमन पर प्रतिबंध नहीं रहेगा और उनका परिचय पत्र पास की तरह अनुमन्य होगा। उन्होंने कहा है कि रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंड पर आने जाने वाले यात्रियों के आवागमन पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। रेल या बस का टिकट यात्रा की दिनांक को ही पास की भांति मान्य होगा। उन्होंने कहा है कि यात्रियों के लिए बस या रेल का टिकट संभालकर अपने पास रखना अनिवार्य होगा। परिवर्तन या चेकिंग टीम द्वारा मांगे जाने पर यह टिकट दिखाना होगा। उन्होंने कहा है कि सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों के आवागमन में कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। राष्ट्रीय एवं राज्य मार्गो पर परिवहन जारी रहेगा। पेट्रोल पंप एवं सीएनजी स्टेशन पहले की तरह ही खुले रहेंगे। सफाई एवं स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति, विद्युत प्रबंधन, रेलवे, रोडवेज इत्यादि सेवाओं से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी संबंधी आवागमन के लिए इन प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे। इनका परिचय पत्र ही पास की भांति अनुमन्य होगा।



Next Story
epmty
epmty
Top