बोले कलेक्टर- जिला स्तरीय अधिकारी जनता दर्शन में रोज बैठे

बोले कलेक्टर- जिला स्तरीय अधिकारी जनता दर्शन में रोज बैठे
  • whatsapp
  • Telegram

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के नवागत जिलाधिकारी डॉ़ दिनेश चन्द्र ने कहा है कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी प्रतिदिन (रोज़) जनता दर्शन में अवश्य बैठे और जनमानस की समस्याओं को सुनते हुए शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं, साथ ही साथ कार्यालय के बाहर बैठने का समय अनिवार्य रूप से अंकित कराएं जिससे जनमानस को समस्या न उत्पन्न हो।

नवागत जिलाधिकारी ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में यूनीवार्ता से बात करते हुए कहा कि मैने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने विभाग के द्वारा किये जा रहे अच्छे कार्यो से सभी को अवश्य अवगत कराए। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया हूं कि विभागीय पोर्टल पर डाटा फिडिंग का कार्य ससमय कराया जाये और समस्त अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन इमानदारी और निष्ठा पूर्वक करे।

उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। इस दौरान जिलाधिकारी ने आकांक्षात्मक ब्लाकों के प्रगति की समीक्षा की और जनपद में चल रही बड़ी परियोजनाओं की जानकारी सम्बन्धित अधिकारीगण से प्राप्त की। इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा 1911 में बने ऐतिहासिक कलेक्ट्रेट भवन एवं अधिकारियों के न्यायालयों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा है कि जनता की समस्याओं का त्वरित गति से निदान कराना और केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाना मेरी प्राथमिकता होगी। नवागत जिलाधिकारी ने बताया कि वे मूल रूप से उत्तरप्रदेश के बिजनौर जिले के मूल निवासी है, 2012 में भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन हुआ। इससे पूर्व 1997 में पीसीएस अधिकारी के रूप में काम कर रहे थे।

नवागत जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के वे सभी अधिकारी जिनको सरकारी मोबाइल फोन सीयूजी नंबर मिला है, वह अपना सीयूजी फोन बराबर चालू रखें, फोन आने पर उसे अवश्य उठाएं यदि किसी परिस्थिति बस फोन नहीं उठा सकते हैं तो जब उन्हें मौका मिले तो कम से कम आए हुए फोन पर फोन करके इतना तो जानकारी प्राप्त कर लें की फोन कौन और किस लिए किया था यदि फोन करता की फोन करने की बात सही है तो उसे पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जो अधिकारी अपना सीयूजी फोन बंद रखेगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
epmty
epmty
Top