कलेक्टर ने की समीक्षा - जानिये तीन शुगर मिलों ने किया कितना भुगतान

कलेक्टर ने की समीक्षा - जानिये तीन शुगर मिलों ने किया कितना भुगतान

शामली। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जनपद में स्थापित तीनों चीनी मिलों की पेराई सत्र 2022.23 में गन्ना खरीद एवं गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा की गयी।

आयोजित बैठक में तीनों चीनी मिलों के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराये गये पेराई सत्र 2022.23 के गन्ना मूल्य भुगतान का विवरण निम्नानुसार पाया गया है। जिसमें शामली चीनी मिल द्वारा 242.37 करोड़ के सापेक्ष 12.60 करोड़ का भुगतान किया गया है। इसके अलावा ऊन चीनी मिल द्वारा 269.15 करोड के सापेक्ष 64.00 करोड़ शत प्रतिशत भुगतान एवं थानाभवन चीनी मिल द्वारा 366.52 करोड़ के सापेक्ष 23.65 करोड का भुगतान किया गया है। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पेराई सत्र 2022.23 के देय गन्ना मूल्य की अधिक देयता को दृष्टिगत रखते हुए तीनों चीनी मिलों को आगामी पेराई सत्र के संचालन से पूर्व पेराई सत्र 2022.23 के सम्पूर्ण भुगतान करने हेतु निर्देश के साथ ही तीनों चीनी मिलों को उक्त भुगतान की माहवार कार्य योजना उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित भी किया गया है।

आयोजित बैठक में विजय बहादुर सिंह, जिला गन्ना अधिकारी शामली एवं चीनी मिल शामली से प्रदीप कुमार, असिस्टेंट वाईस प्रेसीडेन्ट सुशील कुमार, महाप्रबन्धक गन्ना, चीनी मिल ऊन से अवनीश कुमार, यूनिट हेड, कुलदीप पिलानिया, महाप्रबन्धक गन्ना व विक्रम सिंह एकाउन्ट हेड तथा चीनी मिल थानाभवन से जी. वी सिंहए यूनिट हेड एवं लेखपाल सिंह महाप्रबन्धक,गन्ना एवं गन्ना समिति शामली से मुकेश कुमार राठी, सचिव गन्ना समिति ऊन से अजीत कुमार सिंह, सचिव एवं गन्ना समिति थानाभवन से भाष्कर सिंह रघुवंशी सचिव उपस्थित रहे।




Next Story
epmty
epmty
Top