प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर कलेक्टर ने की सराहना

प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर कलेक्टर ने की सराहना

शामली। कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में आज बेसिक शिक्षा विभाग की जिला अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बैठक का संचालन करते हुए विभागीय कार्यक्रमों के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।

आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुये पंजीकृत छात्रों का निपुणता प्रतिशत में अन्य जनपदों की अपेक्षा अच्छा प्रदर्शन होने तथा छात्र उपस्थिति में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर विभाग की सराहना की गई‌। बैठक में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निपुण भारत मिशन में एआरपी के चयनित विद्यालयों में निपुण प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने बच्चों के आधार अपडेशन बढ़ाने हेतु भी निर्देशित किया गया। बैठक में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत स्कूलों में बालिकाओं को प्रसिद्ध महिलाओं के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए ताकि प्रेरणा मिल सकें। बैठक में जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों कि बालिकाओं को इंडस्ट्रियल एरिया व जानकारी परख क्षेत्र में विजि़ट कराने के निर्देश दिए।

बैठक में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत स्कूलों को सभी पैरामीटर पर संतृप्त होने वाले कार्यों को लेकर कार्य योजना बनाकर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए विभागीय कार्यक्रमों में लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश विभाग दिए।आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रंजीत सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय अग्रवाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कु० कोमल, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अंशुल चौहान, जिला विद्यालय निरीक्षक जे.एस शाक्य, सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त एसआरजी व एआरपी उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top