कलेक्टर-कप्तान ने आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर की अफसरों संग बैठक

कलेक्टर-कप्तान ने आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर की अफसरों संग बैठक

मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा आगामी कांवड़ यात्रा की तैयारियों के दृष्टिगत विकास भवन में की गयी मीटिंग, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

गौरतलब है कि आगामी कांवड़ यात्रा को जनपद में सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु आज दिनांक 22.05.2023 को जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा विकास भवन में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग की गयी।


मीटिंग के दौरान अफसरों द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान पार्किंग व्यवस्था, यातायात/रुट डायवर्जन, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, समुचित प्रकाश की व्यवस्था, चिकित्सा कैम्प,मेडिकल/एम्बूलेंस व्यवस्था के लिए स्थान चिन्हित करने के सम्बन्ध में विस्तृत विचार विमर्श किया गया। साथ ही प्रत्येक थानाक्षेत्र में नियमित पीस कमेटी मीटिंग करने, असामाजिक/सामप्रदायिक सौहार्द बिगाडने वालों को चिन्हित करने, यदि दुर्घटना घटित होती है तो पुलिस रिस्पांस टाइम को कम से कम करने, डीजे संचालकों से मीटिंग कर निर्धारित डेसिबल का ही प्रयोग करने, राजपत्रित अधिकारियों को कांवड़ रुटों पर नियमित भ्रमण/निरीक्षण कर प्रगतिशील कार्यों की समीक्षा करने तथा लम्बित कार्यों को तत्काल पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित विभागों से सम्पर्क कर उन्हे पूर्ण कराना सुनिश्चित करने, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट से नियमित संपर्क में रहने तथा जलभराव की स्थिति होने पर तत्काल सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से सम्नवय स्थापित कर रास्तों को दुरुस्त करने, ड्रोन व CCTV कैमरों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराने सहित अन्य आवश्यक निर्देशों से सभी अधिनस्थ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top