सीएम का दौरा- डीएम ने निरीक्षण कर जांची व्यवस्था, दिए निर्देश

सीएम का दौरा- डीएम ने निरीक्षण कर जांची व्यवस्था, दिए निर्देश

हरिद्वार। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 20 जुलाई को प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर जिलाधिकारी ने आज डामकोठी पहुंचकर गंगा घाट का निरीक्षण करते हुए कांवड़ियों के लिए की गई व्यवस्थाओं की जांच परख की और मिली कमियों को लेकर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

मंगलवार को जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे अपने लाव लश्कर के साथ आगामी 20 जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हरिद्वार दौरे के मद्देनजर की गई व्यवस्थाओं की जांच परख करने के लिए डामकोठी के निकट पहुंचे और उन्होंने गंगा घाट का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने गंगा घाट पर प्रस्तावित सीएम के कार्यक्रम के मददेनजर वहां पर चल रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुये कहा कि कांवड मेला यात्रा हमेशा से दो चरणों में होती रही है, पहले चरण में यात्रा थोड़ी धीमी रहती है। पंचक समाप्त होने के बाद अब डाक कांवड़ प्रारम्भ हो जायेगी, जिसमें ज्यादा संख्या में श्रद्धालु आते हैं।

डीएम ने बताया कि इसी बात को ध्यान में रखते हुये हमने 20 से 26 जुलाई तक जनपद के समस्त विद्यालयों शासकीय, अशासकीय सहा0 प्राप्त, निजी विद्यालय, संस्कृत विद्यालय, मदरसों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों को बन्द करने के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने कहा कि हमने श्रद्धालुओं को आवश्यक मूलभूत सुविधाये जैसे स्वच्छ पेयजल, मेडिकल की सुविधा, कांवड़ पटरी पर पथ प्रकाश की व्यवस्था, कांवड़ मार्ग को ठीक-ठाक करना तथा शौचालयों की समुचित व्यवस्थायें की हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे सम्बन्धित अधिकारी कांवड मेला क्षेत्र में भ्रमण भी कर रहे हैं, अगर कहीं पर कोई कमी नजर आती है, तो उसे भी तुरन्त ठीक किया जायेगा।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुदियाल, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम पूरन सिंह राणा, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Next Story
epmty
epmty
Top