क्लिक कर CM ने मुजफ्फरनगर के लाभार्थियों को भेजें 18.37 करोड़

क्लिक कर CM ने मुजफ्फरनगर के लाभार्थियों को भेजें 18.37 करोड़

मुजफ्फरनगर। भारत तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिन नागरिकों के पास मकान नहीं हैं, उनके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी संचालित की गई है। इसके अंतर्गत तीन किश्तों ढाई लाख रुपए लाभार्थी के खाते में सीधे हस्तांतरित किए जाते हैं।


सरकार की मंशा के अनुसार योजना से जनपद मुजफ्फरनगर की नगर निकायों के इच्छुक पात्र लाभार्थियों को सफलतापूर्वक लाभान्वित किया जा रहा है। आज प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 3 लाख 42 हजार 322 लाभार्थियों के खाते में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये मुख्यमंत्री ने एक क्लिक कर 2409 करोड़ रुपए हस्तान्तरित किये। इस दौरान उन्होंने 5 जनपदों के लाभार्थियों से सीधे संवाद भी किया।

जनपद मुजफ्फरनगर की 10 नगर निकायों के 13752 पात्र लाभार्थियों में से 11971 लाभार्थियों को प्रथम किस्त के रूप में 50,000 तथा 10733 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त के रूप में 150000 तथा 7190 लाभार्थियों को तृतीय किश्त के रूप में 50,000 रुपए दिए जा चुके हैं। आज सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से 1535 लाभार्थियों की प्रथम किश्त के रूप में 50 हजार, 126 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त के रूप में 1 लाख 50 हजार तथा 1721 लाभार्थियों को तृतीय किस्त के रूप में 50 हजार, कुल 3382 लाभार्थियों के खाते में 18.17 करोड़ रुपये स्थानान्तरित किये गये।


डूडा अधिकारी संदीप कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण समस्त नगर निकायों के कार्यालय में एलईडी के माध्यम से कराया गया। उन्होंने बताया कि डीएम कार्यालय स्थित एनआईसी में कार्यक्रम में उपस्थित 15 लाभार्थियों को जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार द्वारा प्रमाण पत्र तथा चाबी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे., अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सिंह, संदीप कुमार परियोजना अधिकारी, अमित अत्रे प्रबंधक आदि उपस्थित रहे।




Next Story
epmty
epmty
Top