नागरिक कोरोना वायरस से अपना बचाव करें- CMO

नागरिक कोरोना वायरस से अपना बचाव करें- CMO
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके अग्रवाल ने बताया कि जनपद में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में आंशिक वृद्धि हुई है। इसलिए यह आवश्यक है कि नागरिक कोरोना वायरस से बचाव के प्रति अधिक जागरूक बने रहें।

उन्होंने सभी नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग मास्क का सही ढंग से उपयोग करें, अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं, साबुन और पानी उपलब्ध ना हो तो कम से कम 60% एल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करें, नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढके, अपनी आंख नाक और मुंह को छूने से पहले हाथों को अच्छी तरह धो लें तथा टिशू को प्रयोग के बाद तुरंत कूड़ेदान में ही डालें, आपस में कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखें ,साथ ही सामाजिक आयोजनों और भीड़भाड़ वाली जगहों से दूर रहें।

उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति बुखार खांसी या सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षणों को महसूस कर रहे हैं तो तुरंत ही जिला चिकित्सालय या निकटतम सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी कोरोना जांच अवश्य कराएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसकेअग्रवाल ने जनपद के समस्त 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे लोग जो कि गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं, से अपील करते हुए कहा कि वह अपना कोरोना वैक्सीनेशन अवश्य कराएं जो की पूरी तरह सुरक्षित है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top