BSF के IG पहुंचे भारत-पाक बॉर्डर
जैसलमेर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) राजस्थान फ्रंटियर के महानिरीक्षक आयुशमनी तिवारी ने आज जैसलमेर के रेतीले शाहगढ़ बल्ज एवं सिंगल फैन्सिंग इलाके क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र का दौरा कर वहां सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा हार्ड कंप-कंपाती ठण्ड में सीमाओं की चैकसी कर रहे जवानों की कुशलक्षेम पूछी।
आईजी ने भारत पाक सीमा पर इन दिनों धुंध एवं कोहरे की विपरीत परिस्थितियों के साथ जबरदस्त शीत लहर के हालातों के बावजूद देश की सीमाओं की रक्षा बुलंद हौसलों के साथ करने वाले सीमा सुरक्षा बल के जवानों अधिकारियों की हौसला अफजाई करने तथा सीमा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं सीमा पार की गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल की। उनके साथ जैसलमेर सेक्टर साउथ के डी.आई.जी आनंदसिंह तख्सत सहित अन्य कमांडेन्ट व अधिकारी मौजूद थे।
गौरतलब हैं इन दिनों पाकिस्तान जैसलमेर के किशनगढ़ बल्ज क्षेत्र के सामने अपने क्षेत्र में सीमा के निकट नए नए बंकरों का निर्माण कर रहा हैं इसके अलावा सीमा क्षेत्र में सीमा पार पाक क्षेत्र में कई संदिग्ध उड़ान गतिविधियां देखे जाने की जानकारी मिल रही हैं। भारतीय क्षेत्र में कई सैटेलाईट फोन के सिग्नल मिलने की जानकारी के बाद बी.एस.एफ के आई.जी ने जवानों एवं अधिकारियों से मिलकर उन्हें चैकस तथा मुस्तैद रहने के दिशानिर्देश दिए।