सत्य के पुजारी और सादगी के प्रतीक के आदर्शों को जीवन में उतारें- DM
शामली। कलेक्ट्रेट प्रांगण में आयोजित सभा स्थल के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने सर्वप्रथम तिरंगा ध्वज फहराकर और सामूहिक राष्ट्रगान किया। इसके उपरांत जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह व अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ओर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों का अनावरण किया गया और पुष्प अर्पित करते हुए दोनों महान विभूतियों को नमन किया। इसके साथ ही एसडीएम शामली विनय प्रताप सिंह भदौरिया, अर्चना शर्मा डिप्टी कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर डॉ.पूर्वा सहित आदि के द्वारा दोनों महान विभूतियों को पुष्प अर्पित कर नमन किया। इसके उपरांत देवी उमराकोर इंटर कॉलेज बनत और सत्यनारायण इंटर कॉलेज शामली के छात्र छात्राओं ने राष्ट्रगान,ध्वज गीत के बाद कर्णप्रीय राम धुन रघुपति राघव राजा राम से समा बांधा।
आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा चरखा चलाकर भारत की परंपराओं को पुनर्जीवित करने का संदेश दिया गया। अपने संबोधन में जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने सभी को आह्वान करते हुए कहा कि सत्य के पुजारी एयर सादगी के प्रतीक दोनों महान सपूतों के जीवन आदर्शों को अपनी दैनिक जीवन शैली में उतारना ही सच्चा नमन और वंदन है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत के ना सिर्फ बनने बल्कि आज जिस स्थिति में है उस स्थिति में पहुंचने में आप दोनों महान पुरुषों ने बहुत बड़ा योगदान दिया है। जिलाधिकारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में कहा कि उन्होंने राष्ट्र के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान दिया इसलिए उन्हें राष्ट्रपिता कहते हैं। वहीं लाल बहादुर शास्त्री जी की बात करें तो उनका कार्यकाल बतौर प्रधानमंत्री के रूप में छोटा जरूर था लेकिन उस कम समय के कार्यकाल में भी उन्होंने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अपने कुशल नेतृत्व में भारत को सही दिशा देने का काम किया और एक प्रेरणादाई स्लोगन दिया जय जवान, जय किसान, जिसको हम आज भी याद करते हैं और उसके महत्व को समझते हैं।
जिलाधिकारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों पर चलते हुए किसी भी पद पर रहते हुए हमें अपने दायित्वों का भली भांति ही निर्वहन करना है और जो भी हमारे सामने आ रहा है उसका भला करना है ताकि जो महान पुरुषों की अवधारणा थी उसको पूरा करते हुए अपने देश को आगे ले जाने का काम करेंगें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी से आह्वान किया कि दोनों महान पुरुषों के बारे में अधिक से अधिक जाने और अपने परिवारों के बीच महान पुरुषों की चर्चा करें ताकि आज के जीवन में उनका अनुश्रवण हो सकें। इस अवसर पर
अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने अपने जीवन के अनुभवों से जोड़ते हुए बताया कि गांधी जी और शास्त्री जी की दृढ़ इच्छा शक्ति सभी के लिए एक प्रेरणा बन सकती है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी जयन्ती के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में खादी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा खादी से निर्मित उत्पादों के स्टालों का निरीक्षण किया तथा खादी से बने विभिन्न उत्पादों की सराहना करते हुए स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना के डॉक्टर अजय बाबू ने शर्मा ने सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और सादगी के प्रतीक लाल बहादुर शास्त्री के जीवन वृत्त के साथ उनके आदर्शों के उदाहरणों के साथ गांधी जी की पुस्तक मेरे सपनों का भारत के बारे में उल्लेख करते हुए युवा शक्ति के सार्थक संदोहन के कार्यक्रम में क्लास टू कैंपस, कैंपस टू कम्युनिटी एयर कम्युनिटी टू नेशन के लक्ष्य के साथ संचालित कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना (एन एस एस) पर प्रकाश डाला।
अमित खादी ग्रामोद्योग के मंत्री राजेन्द्र सिंह चौहान और उनकी टीम की ओर से खादी के स्टाल लगाकर खादी वस्त्रों पर विशेष छूट दी गई। अपने उद्बोधन में उन्होंने खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से उपलब्ध ऋण आदि की सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया।कार्यक्रम में जनपद के समस्त विभागों के अधिकारी, देवी उमराकौर और सत्यनारायण इंटर कॉलेज के शिक्षक प्रीतम सिंह प्रीतम और सचिन सिंघल तथा बार काउंसिल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।