खराब मौसम भी नही रोक पाया समस्याओं से परेशान लोगों के कदम
मुजफ्फरनगर। सदर तहसील में आयोजित किये गये नये साल के पहले समाधान दिवस में खराब मौसम के बावजूद लोगों ने भारी संख्या में पहुंचकर अधिकारियों को अपनी समस्याएं बताई और उनके समाधान की मांग की। अधिकारियों ने कई समस्याओं का मौके पर समाधान कर बाकी शिकायतें विभागों को त्वरित निस्तारण की हिदायत देते हुए सौंप दी।
शासन के निर्देश पर सदर तहसील में नये साल के पहले मंगलवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय और एसडीएम सदर दीपक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में सीओ नई मंडी धनंजय कुशवाहा व अन्य विभागीय अधिकारियों ने शहर व देहात आये पीडितों की समस्याएं सुनी।
अधिकारियों के सामने पेश की शिकायतों में बिजली और राजस्व से संबंधित समस्याएं सबसे अधिक रही। खेत की डोल काटने के आपसी विवाद के मामले भी पीडितों ने समाधान दिवस में अधिकारियों के सामने पेश करते हुए निस्तारण की मांग की। अधिकारियों ने पीडितों को समस्याओं को सुनकर कई शिकायतों का अधिकारियों को मौके पर भेजकर कराया। बाकी बची शिकायतें गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण की हिदायतों के साथ संबंधित विभागों को सौंप दी गई। खराब मौसम के बावजूद समाधान दिवस में शिकायत लेकर आये पीडितों की भारी संख्या रही।
समाधान दिवस के मौके पर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, एसडीएम सदर दीपक कुमार, सीओ नई मंडी धनंजय कुशवाह सहित तहसील सदर के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।