UP में सहायक अध्यापक 3 नवम्बर तक करेंगे कार्यभार ग्रहण
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में चयनित 31,277 सहायक अध्यापक तीन नवम्बर तक कार्यभार ग्रहण करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया चयनित अध्यापकों की 26 से 28 अक्टूबर तक जिलों में काउंसलिंग होगी, 29 से 30 अक्टूबर तक विद्यालय आवंटन की कार्रवाई की जाएगी जबकि 31 अक्टूबर से तीन नवम्बर विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करना होगा।
उन्होंने बताया कि अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा द्वारा एक पत्र के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों, महानिदेशक स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश तथा महानिदेशक बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश को इस आशय के निर्देश दिये गये हैं। पत्र में कहा गया है कि इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए कि किसी भी विद्यालय में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार नियमावली, 2011 में विहित छात्र-अध्यापक अनुपात के अनुसार ही अध्यापकों की तैनाती की जाए। किसी भी स्थिति में नवचयनित अध्यापकों की तैनाती ऐसे विद्यालयों में नहीं की जायेगी, जहां पूर्व से ही नियमावली 2011 के मानकों के अनुरूप अध्यापक तैनात हों।