जिले में 1 लाख की धनराशि से कलाकारो को प्रोत्साहन राशि दी जायेगी- CDO

जिले में 1 लाख की धनराशि से कलाकारो को प्रोत्साहन राशि दी जायेगी- CDO
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। जनपद के तहसीलवार बडे चयनित मन्दिर श्री वैष्णो देवी मन्दिर-10 गांधी कॉलोनी मुजफ्फरनगर, मां चिन्तापूर्णी शाकुम्भरी देवी मन्दिर, कुरलसी, बुढाना, दुर्गा मन्दिर, खतौली, शीतला माता (बवरे वाली) मन्दिर बबरा जानसठ अन्य मन्दिरो में भी कार्यक्रम किये जायेगे।

मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया ने चल रहे चैत्र नवरात्रि एवं रामनवमी की जनपद वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। अष्टमी महागौरी को समर्पित दिन है, इस खास मौके पर देवी आप की सभी मनोकामनाएं पूरी करें। उन्होने कहा है कि हिन्दू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि पर्व समस्त जनपद वासियों का जीवन मंगलमय हो, उन्हें समृद्धि एवं सुख-शांति मिलें। समृद्धि और विकास से ही हमारे जिले का विकास निहित है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि वैदिक पुराणों में चैत्र नवरात्रि को विशेष महत्व दिया गया है। इसे आत्मशुद्धि तथा मुक्ति का आधार माना गया है, चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा का पूजन करने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और हमारे चारों ओर एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

उन्होने बताया कि अष्टमी एवं रामनवमी के अवसर पर जिले में स्थापित सभी देवी मन्दिरों पर अधिकतर श्रृद्धालुओं द्वारा दर्शन-पूजन किया जाता है। इसलिए अष्टमी एवं रामनवमी को देखते हुए देवी मन्दिरों पर विशेष साफ-सफाई की व्यवस्था रखी गई है। नवरात्रि प्रारम्भ होने से पूर्व ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित देवी मन्दिरों पर साफ-सफाई के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी एवं नगरीय क्षेत्रों में स्थापित देवी मन्दिरों पर साफ-सफाई हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देशित किया गया था। इसके अलावा पेयजल, सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया है, ताकि दर्शन करने हेतु आने वाले श्रृद्धालुओं को कोई दिक्कत न होने पाये।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार अष्टमी एवं रामनवमी को जिले के चयनित दुर्गा मन्दिरों पर दुर्गा सप्तशती पाठ, अखण्ड रामायण पाठ कार्यक्रम आयोजित कराये जा रहे हैं। इसके अलावा अन्य देवी मन्दिरों पर भी पूजा-पाठ कराये जाने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं नगरीय क्षेत्रों के अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देश कर दिया गया है और यह भी कहा है कि इन कार्यक्रमों में सरकार के मंशानुसार आम-जनमानस की सहभागिता सुनिश्चित करायी जाये।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top