Anti-Corruption Bureau : चांदी के जूतों की चमक में खोया पटवारी अरेस्ट

Anti-Corruption Bureau : चांदी के जूतों की चमक में खोया पटवारी अरेस्ट


अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक लेखपाल को किसान से रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को यहां बताया कि भाइयों से दान में मिली भूमि का बैनामा कराने के बाद खसरा खतौनी में अमल दरामद कर नकल देने की एवज में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने किसान से तीन हजार की रिश्वत लेते एक लेखपाल को रंगे हाथों पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि हसनपुर तहसील क्षेत्र के भावली गांव निवासी प्रकाश सिंह त्यागी के दो बेटे मुनेश कुमार व सुदेश कुमार दिल्ली में रहते हैं। छोटा बेटा सुरेश त्यागी गांव में रहकर खेती-बाड़ी करता है। बड़े भाइयों ने छोटे भाई की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए 10 बीघा भूमि दान देते हुए बैनामा करा दिया था। बैनामा होने के बाद खसरा खतौनी में अमल दरामद होनी थी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि किसान सुरेश त्यागी का आरोप है कि उप जिलाधिकारी विजय शंकर के आदेश के बावजूद भी हल्का लेखपाल योगेश कुमार ने चार हजार रुपये की मांग की। किसान ने तीन हजार देने का वादा करते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से संपर्क किया। टीम द्वारा दिए गए नोट बुधवार को लेखपाल के आवास पर पहुंचकर दे दिए। पीछे से पहुंची टीम ने लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ लिया।

भारतीय किसान यूनियन नेता आलोक कुमार का आरोप है कि तहसील स्तर पर, मनरेगा, थाना पुलिस, राजस्व विभाग, राशन वितरण प्रणाली, अवैध खनन, खाद वितरण में धांधली तथा गांव के ऊपर सबसे बडे अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी जमकर भृष्टाचार कर रहे हैं। आरोपों की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है, जिससे ग्रामीण बुरी तरह त्रस्त हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top