आज से इस तारीख तक मनाया जाएगा अमृत योग सप्ताह- जिलाधिकारी

आज से इस तारीख तक मनाया जाएगा अमृत योग सप्ताह- जिलाधिकारी

बागपत। 21 जून को विश्व में पर्व तरह मनाए जानें वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा "मन की बात" कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए तथा देश के सभी सरपंचों के संबोधन में योग के महत्व पर बल देते हुए इसकों "वसुधैव कुटुम्बकम" की भावना को मजबूती प्रदान करने वतथा पूरी मानवता को एक साथ जोड़ने के एक सशक्त माध्यम रुप से अमृत योग सप्ताह के आयोजन की घोषणा की हैं। यह आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 की थीम "मानवता के लिए योग" घोषित की गई है।

बागपत जिले के जिलाधिकारी राजकमल यादव ने बताया कि स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर पूरे देश में मनाये जा रहें है। आजादी का अमृत महोत्सव 2022 के अवसर पर देश के 25 करोड़ लोगों को योग से जोड़े जाने का संकल्प लिया गया है। जिसके क्रम में उ0प्र0 से 3.5 करोड़ लोगों को जोड़े जाने का लक्ष्य है, उसी के क्रम में जनपद बागपत को 2 लाख का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसकी प्राप्ति हेतु "अमृत योग सप्ताह" के आयोजन का निर्णय लिया गया है। जनपद बागपत में योग सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ कल दिनांक 14 जून 2022 को यमुना नदी के तट पर पक्का घाट पर सुबह 6:00 बजे से किया जाएगा, जिसमें जनपद के अधिक से अधिक लोग भाग ले सकते हैं।

जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि सभी अधिकारी व कर्मचारी पक्का घाट पहुंचे और योग सप्ताह कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।। कार्यक्रमों में आने वाले योगाभ्यासियों द्वारा अपने घर के सदस्यों एवं अन्य को भी योग करने हेतु प्रेरित किया जायेगा। अमृत योग सप्ताह एवं अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की फोटो एवं प्रतिभागियों की संख्या का विवरण आयुष कवच ऐप (Ayush Kawach App) अथवा http://abe.ayushkavach.com पर सामूहिक अथवा व्यक्तिगत रूप से अपलोड किया जायेगा। जनपद में कार्यरत निम्नलिखित विभिन्न संस्थानों के प्रशिक्षित योग ट्रेनर के सहयोग से जनपद/ब्लॉक/पंचायत स्तर पर आयोजित सामूहिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

डीएम का कहना हैं कि आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर 14 जून को अमृत योग सप्ताह का शुभारम्भ किये जाने हेतु जनपद मुख्यालय तहसील ब्लाक एवं ग्राम पंचायतों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। विभिन्न संस्थानों के प्रशिक्षित योग ट्रेनर के सहयोग से जनपद ब्लाक/पंचायत स्तर पर आयोजित सामूहिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। साथ ही ग्राम प्रधानों को अमृत योग सप्ताह एवं आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रमों में आवश्यक रुप से सम्मिलित किया जाना है।

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारी ने डॉ मोनिका गुप्ता ने बताया कि योगाभ्यास के लिए जनपद/क्षेत्र के किसी प्रचीन सांस्कृतिक पर्यटन स्थल, ऐतिहासिक महत्व के स्थान, प्रमुख नदियों, झीलों, तालाबो के किनारे एवं प्रमुख नैसर्गिक सौन्दर्य से परिपूर्ण स्थलों को, पर्यटन को बढ़ावा देने के उददेश्य से चयन में प्रमुखता दी जायेगी। योगाभ्यास के लिए ऐसे स्थलों का चयन किया जाये जहां पर सभी लोग एकत्रित होकर सामूहिक रुप से योगाभ्यास कर सकें। 21 जून 2022 को 8वां विश्व योगा दिवस के अवसर पर विभिन्न देशों में सूर्योदय के समय पर ही सामूहिक रुप से योगाभ्यास किया जायेगा।

उस्मान मनव्वर

Next Story
epmty
epmty
Top