इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सना अख्तर को पेश करने का दिया आदेश

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आजमगढ़ के निजामाबाद इलाके की हुसैनाबाद की निवासी सना अख्तर को 14 अक्तूबर को पेश करने का निर्देश दिया है।
न्यायालय ने आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक को कहा है कि वह कोविड 19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए सुरक्षा इंतजाम करे। सना के पिता ने मस्जिदिया गांव के निवासी राकेश कुमार, बृजेश कुमार, राजेश कुमार व इनके पिता सीताराम पर लडकी को बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है और बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की है। पिता ने लडकी की जान को खतरा बताया है।
सना पिछले 28 जनवरी से गायब है। कोर्ट ने एसपी को सुरक्षा के साथ लडकी को कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है।
यह आदेश न्यायमूर्ति जे जे मुनीर ने सना अख्तर व दो अन्य की याचिका पर दिया है ।
Next Story
epmty
epmty