गन्ना किसानों को उपलब्ध कराई गई सभी सुविधाएं

गन्ना किसानों को उपलब्ध कराई गई सभी सुविधाएं
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। उ.प्र राज्य चीनी निगम लि. के अधीन जिला-मेरठ में स्थित मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल का एक माह की बन्दी के उपरान्त आज दिनांक 30.12.2022 को प्रातः 9ः15 बजे पुनः संचालन प्रारम्भ हो गया। दिनांक 26.11.2022 को पावर हाउस में हुई दुर्घटना के कारण चीनी मिल संचालन बाधित हो गया था। स्थानीय गन्ना किसानों की मांग को देखते हुये, एक वैकल्पिक व्यवस्था के अर्न्तगत, यथा-आवश्यकता पावर हाउस के कन्ट्रोल रूम के उपकरणों की मरम्मत कर ग्रिड से पावर इम्पोर्ट कर मिल को पुनः संचालित किया गया है।

यह भी उल्लेखनीय है, कि चीनी मिल बन्दी की अवधि में तत्परता पूर्वक मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल से सम्बन्धित गन्ना किसानों के गन्ने की पेराई निकटवर्ती चीनी मिलों में सुनिश्चित कराई गयी थी। साथ ही साथ यह व्यवस्था भी की गयी थी, कि जो गन्ना किसान मिल गेट या गन्ना क्रय केन्दªों पर गन्ना दे रहे थे, उन्हें किसी प्रकार की कोई असुविधा न होने पाये।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top