आखिर आबकारी विभाग के हाथ लग ही गई अवैध शराब
हापुड़। जिलाधिकारी मेधा रूपम एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की अगुवाई में शासन की मंशा के अनुरूप आबकारी आयुक्त के विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आखिर जनपद का आबकारी विभाग अवैध रूप से बिकने वाली शराब का पता लगाने में कामयाब हो ही गया है। अभी तक खाली हाथ लौटने वाले आबकारी विभाग ने बृजघाट के जंगलों में दबिश देकर केवल 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है।
रविवार को आबकारी विभाग के आबकारी निरीक्षक क्षेत्र संख्या 3 आशुतोष दुबे ने अपने सहयोगियों के साथ थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर छापामार अभियान चलाया। मेरठ- गड मार्ग पर स्थित ढाबा एवं रेस्टोरेंट पर छापामार कार्यवाही कर की तलाशी लेते हुए अवैध शराब बरामद करने की कोशिश की गई। मगर रेस्टोरेंट एवं ढाबों में कहीं भी आबकारी विभाग के अवैध रूप से बिकने वाली शराब हाथ नहीं लग सकी है।
उधर बृजघाट के जंगलों में की गई छापामार कार्यवाही में आबकारी विभाग ने हाथ अवैध रूप से बिक्री के लिये तैयार की गई कच्ची शराब लग गई। मगर इसकी मात्रा केवल 15 लीटर ही रही। आबकारी विभाग ने संबंधित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
आबकारी निरीक्षक ने इलाके की शराब की दुकानों के संचालकों को नियमानुसार शराब की बिक्री सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं।