DM-ADM ने की प्रधानों से वार्ता- गांव का माहौल ना बिगड़ने का मिला आश्वासन

DM-ADM ने की प्रधानों से वार्ता- गांव का माहौल ना बिगड़ने का मिला आश्वासन

शामली। अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि किसान संघर्ष समिति जो ग्राम बुटराड़ा में धरना रत है अनावश्यक किसानों को बरगलाने का काम कर रही है। जिसमें तथाकथित किसान नेता खुद अपना मुआवजा पहले ही लेकर सीधे काश्तकारों को भ्रमित कर रहे हैं। विदेश मलिक(सचिव)पुत्र वीरेन्द्र निवासी भाजू द्वारा 2695 वर्ग मीटर का मुआवजा जबकि विजेंद्र पुत्र समय सिंह बाबरी द्वारा,वीर सिंह पुत्र रामनाथ गोगवान जलालपुर(अध्यक्ष) द्वारा एनएचएआई में आई भूमियों का लाखों में मुआवजा लेकर जमीने भी खरीदी,परंतु किसानों को बरगला कर अपना हिस्सा साधने का काम कर रहे। विदेश मलिक पुत्र विरेन्द्र, निवासी ग्राम भाजू व उनके परिवार द्वारा एक करोड़ से अधिक का मुआवजा दिल्ली-देहरादून हाइवे में गई भूमि के सापेक्ष लिया है। उक्त विदेश मलिक द्वारा इस धनराशि से गांव भाजू के गाटा संख्या-07 व 10 में भूमि क्रय की गई है। इस बैनामें पर उनके द्वारा कम स्टाम्प अदा करने के चलते स्टाम्प कमी का वाद भी योजित किया गया है। इसके अलावा वीर सिंह पुत्र रामनाथ, निवासी-ग्राम गोगवान जलालपुर द्वारा भी अपने परिवार सहित लगभग 2.5 करोड़ रूपये का मुआवजा लिया गया है। इनके द्वारा उक्त धनराशि से मेरठ में मकान खरीदा गया है।

इसके अलावा बिजेन्द्र सिंह पुत्र समयसिंह, निवासी- ग्राम बाबरी व इनके परिवार द्वारा 3.5 करोड़ का मुआवजा लिया गया है।अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 22 ग्राम जो दिल्ली- देहरादून हाईवे में आते हैं उनके ग्राम प्रधानों के साथ आज बैठक की गई जिसमें जिलाधिकारी जसजीत कौर व अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह को सभी प्रधानों द्वारा आश्वासन दिया गया कि उनके गांव में काम होगा और जो उनके किसान हैं उनको कोई समस्या है तो प्रशासन के साथ समाधान कराएंगे। इस अवसर पर सभी प्रधानों द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया कि बाहरी लोगों को गांव का माहौल बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। उक्त के संबंध में किसानों से आग्रह है कि वे भी अपना मुआवजा लें अगर कोई समस्या है तो अधिकारियों से संपर्क करें।

Next Story
epmty
epmty
Top