पर्यावरण सुरक्षा के प्रति गंभीर ADM ने किया गड्ढा खुदाई का निरीक्षण

पर्यावरण सुरक्षा के प्रति गंभीर ADM ने किया गड्ढा खुदाई का निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन को रोकने में महत्वपूर्ण माने जाने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम के कार्यक्रम के अंर्तगत पौधारोपण के लिए खोदे जा रहे गड्ढा खुदाई के काम का बारीकी के साथ निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

शासन के निर्देशानुसार एवं पर्यावरण, वन एवम जलवायु परिवर्तन विभाग के तत्वाधान में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम 2022 के अर्न्तगत मेरा वृक्ष, मेरा भविष्य थीम पर प्रदेश में वर्ष 2022-23 के लिए 35 करोड पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद को आगामी 05 जुलाई को 20 लाख पौधारोपण का लक्ष्य दिया गया है। जिसके लिए शासन से विस्तृत दिशा निर्देश प्रदान किये गये है।


रविवार को इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा दिल्ली- मेरठ रोड स्थित कमला नेहरू वाटिका (कंपनी गार्डन) में वृक्षारोपण के दृष्टिगत गड्ढे खुदाई के कार्याे का निरीक्षण किया गया एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर को निर्देशित किया कि गड्ढे खुदाई का कार्य समय से पूर्ण कराया जाए एवं निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पालिका क्षेत्र में ससमय कार्य पूर्ण किया जाए।

निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा बताया गया कि इस बार समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाये, सिविल सोसायटियां, नेहरु युवा केन्द्र, युवक मंगल दल, महिला मंगल दल, सभी व्यापार मंडल इत्यादि की प्रतिभागिता के साथ व्यापक सक्रिय जन सहभागिता से वृक्षारोपण कार्यक्रम अभियान को जन आंदोलन के रूप में सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया जायेगा।



epmty
epmty
Top