एडीएम ने अग्निवीर सेना भर्ती के लिए नुमाईश ग्राउंड का किया निरीक्षण

एडीएम ने अग्निवीर सेना भर्ती के लिए नुमाईश ग्राउंड का किया निरीक्षण

मुज़फ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह के द्वारा अग्निवीर सेना भर्ती के लिए नुमाईश ग्राउंड की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया।


आज दिनांक 12/09/2022 को जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर में आयोजित भारतीय सेना की आर्मी भर्ती दिनांक 20 सितम्बर से 10 अक्टूबर के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह के द्वारा अग्निवीर सेना भर्ती के लिए नुमाईश ग्राउंड की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा निर्देशित किया गया कि अग्निवीर सेना भर्ती शासन की प्राथमिकताओं में से एक है। इसमें किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न पायी जाए।

एडीएम नरेन्द्र बहादुर सिंह ने निर्देश दिए जहॉ बडी घास उग गयी है, उन्हे तत्काल साफ कराने एवं पीने की पानी इत्यादि की व्यवस्था के लिए पूर्व से ही समस्त तैयारियॉ कर ली जायें। निरीक्षण के समय उपजिलाधिकारी सदर परमानंद झा एवं नगर पालिका के कर्मी उपस्थित रहें।


इसके बाद जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह के द्वारा उप जिलाधिकारी सदर परमानन्द के साथ भोपा रोड एवं जानसठ रोड स्थित पंजाबी बारात घर, नाथ फार्म हाउस, मयूर महल, अर्पण बैकेट हाल एवं दर्पण बैकट हॉल सहित अनेक मैरिज हॉल का निरीक्षण किया गया।

अपर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि शासन की मंशानुसार प्रशासन जनपद मे आने वाले युवाओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए पूर्ण रुप से तैयार है एवं समस्त आवश्यक तैयारिया कराने मे लगा है। इसी के साथ जनपद में बडी संख्या में अन्य जनपदों से युवा आयेगें जिनका चुनाव होने के पश्चात जनपद मे एक दिन रुकने का कार्यक्रम भी रहेगा इसी के दृष्टिगत युवाओं के विश्राम एवं आवश्यक जरुरतों के लिए बैंकट हॉल का अधिग्रहण कर उनमें युवाअेां की व्यवस्था करायी जायेगी तथा जन-सामान्य के सहयोग से उनके खान-पान की व्यवस्था भी रहेगी।




Next Story
epmty
epmty
Top