ADM प्रशासन ने निरीक्षण कर लिया जायजा- किया निर्देशित

ADM प्रशासन ने निरीक्षण कर लिया जायजा- किया निर्देशित

मुज़फ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा नगर पंचायत मीरापुर में लिगेसी वेस्ट, MRF सेंटर, अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा नगर पंचायत मीरापुर में कूड़ा निस्तारण प्लांट, मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी प्लांट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि कूड़े को सेग्रिगेशन कर अलग अलग किया जाए तत्पश्चात उसका निस्तारण सुनिश्चित कराये। अपर जिलाधिकारी ने पंचायत क्षेत्र में ही अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत तैयार किये जा रहे तालाब के जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण किया एवं उसके सौंदर्यीकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी मीरापुर विनोद कुमार, सफाई नायक एवं कार्यादायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

Next Story
epmty
epmty
Top