फसल कटाई में अनुपस्थित रहने वाले लेखपालों पर हो कार्रवाई-DM
हापुड। जिला अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने फसल कटाई के दौरान अनुपस्थित रहने वाले लेखपालों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि शासन की योजनाओं को पात्र किसानों तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता है। किसानों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाना हम सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है।
मंगलवार को जिलाधिकारी अनुज सिंह व मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संचालित है, जिसके अन्तर्गत रबी मौसम की सभी प्रमुख फसलें जैसे गेहूँ, जौ, चना, मटर, मसूर, लाही-सरसों एवं अलसी को ग्राम पंचायत स्तर पर अधिसूचित किया गया है। कवर किये गये जोखिमों में स्थानीय आपदाओं के अन्तर्गत खड़ी फसलों को असामयिक वर्षा, ओलावृष्टि, जलभराव, बादल फटना, आकाशीय बिजली से उत्पन्न आग से क्षति की स्थिति में योजना के प्राविधानों के अनुसार बीमा कम्पनी द्वारा सहायता के रूप में क्षतिपूर्ति प्रदान की जाती है।
बैठक में उपस्थित फसल बीमा कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि खरीफ फसल पर 702 किसानों को बीमे की धनराशि दी गई है। भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार के समन्वय से किसानों हेतु यह योजना संचालित की जा रही है। बैठक में ग्राम अच्छेजा के किसानों ने बताया कि उनकी फसल क्षति पर उन्हें कोई प्रतिपूर्ति नहीं मिली है।
जिलाधिकारी ने इस पर उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया कि ग्राम अच्छेजा में हुई फसल नुकसान की जांच कराकर पात्र किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से लाभान्वित कराया जाए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी से कहा कि फसल कटाई में लेखपाल उपस्थित रहने चाहिए। मेरी तरफ से उप जिला अधिकारियों एवं तहसीलदारों को इस संबंध में पत्र जारी किया जाए और फसल कटाई के समय पर न पहुंचने वाले लेखपालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा पोस्ट हार्वेस्ट के बाद ही हुई क्षति की भरपाई की जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन , उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, बीमा कंपनी के प्रतिनिधि व किसान उपस्थित रहे।