जिला अस्पताल के निरीक्षण में गैरहाजिर मिले डाक्टरों के खिलाफ कार्रवाई

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने रविवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढ़ी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इसमें आपात चिकित्सा कक्ष में सिर्फ एक डाॅक्टर मौजूद मिलने पर उन्होंने गैरहाजिर डाॅक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये।
सिंह ने निरीक्षण में मरीजों को समय से भोजन उपलब्ध न कराने वाले ठेकेदार का ठेका निरस्त करने व परिसर में साफ-सफाई बेहतर न पाये जाने पर संबद्ध पक्ष के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं। औचक निरीक्षण में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात अधिकांश डाक्टर गैरहाजिर मिलने पर सिंह ने मुख्य चिकित्साधिकारी को इनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये।
इस दौरान एक मरीज जमीन पर मिला, जिसे तत्काल बेड पर ले जाकर बेहतर तरीके से ईलाज करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान अस्पताल परिसर में सफाईकर्मी नहीं आने के कारण कई स्थानों पर गंदगी मिली। इस पर सिंह ने सफाईकर्मी व सेवा प्रदाता को हटाने के निर्देश दिये। मरीजों ने जिलाधिकारी को बताया कि दवा के साथ ही मीनू के अनुसार दिये जाने वाला भोजन उन्हें नहीं मिलता है। इस पर सिंह ने अस्पताल की किचन का निरीक्षण किया तो भंडार कक्ष में सिर्फ आटा, दाल और नमक ही मिला। तब यह तथ्य सामने आया कि भोजन में मरीजों को सिर्फ दाल, रोटी और लौकी की सब्जी ही दी जाती है।
जिलाधिकारी ने इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए भोजन बनाने वाले ठेकेदार के ठेके को निरस्त करने का मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया। जांच के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा आरएस ठाकुर और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा के कुमार उपस्थित रहे।