ACS गृह अवनीश अवस्थी के पिता का कोरोना से निधन

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम के महत्वपूर्ण सदस्य अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी के पिता आदित्य कुमार अवस्थी का कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर दुखद निधन हो गया है। कोरोना वायरस से संक्रमित हुए आदित्य कुमार अवस्थी ने संजय गांधी पीजीआई के कोविड-19 वार्ड में आज अंतिम सांस ली। दोपहर के समय भैंसा कुंड स्थित श्मशान घाट पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन करते हुए उनकी अंत्येष्टि कर दी गई।
सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम के महत्वपूर्ण सदस्य अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी के पिता आदित्य कुमार अवस्थी का कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर संजय गांधी पीजीआई हॉस्पिटल के कोविड-19 वार्ड में दुखद निधन हो गया है। सुप्रसिद्ध लोकगायिका पदम श्री मालिनी अवस्थी के ससुर आदित्य कुमार अवस्थी स्वतंत्र भारत के इंजीनियर के पहले बैच के सदस्य थे। उन्होंने वाराणसी के आईआईटी बीएचयू से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी। वह एक मेटलर्जिस्ट और जर्मनी में प्रशिक्षित इंजीनियर थे। देश में लौह व इस्पात के बुनियादी ढांचे की नींव को रखने में दिवंगत आदित्य अवस्थी का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान था। कोरोना संक्रमण के कारण दिवंगत हुए आदित्य कुमार अवस्थी बेहद ही अनुशासन प्रिय व्यक्ति थे। उनमें दृढ़ इच्छाशक्ति होने के साथ उनका व्यक्तित्व भी शांत था। अपनी जुझारू प्रवृत्ति के कारण ही उन्होंने लंबे समय तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद भी जीवन पाने के लिए मौत से संघर्ष किया। पदमश्री मालिनी अवस्थी ने अपने ट्विटर हैंडल पर टवीट करते हुए अपने ससुर के निधन की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि हमारे पूज्य पिताजी श्री आदित्य कुमार अवस्थी आज ब्रह्म मुहूर्त में गोलोकधाम सिधार गए हैं। आजीवन सबके लिए सोचने और करने वाले अत्यंत सरल सौम्य और मृदुभाषी हमारे पिता को परम पिता परमेश्वर ने अपने पास बुला लिया है। यह हमारे परिवार के वटवृक्ष थे। शांत गंभीर और संयत।