शुक्रताल गंगा घाट पर आरती का आयोजन- मंत्री कपिल व DM अरविन्द रहे शामिल

शुक्रताल गंगा घाट पर आरती का आयोजन- मंत्री कपिल व DM अरविन्द रहे शामिल

मुजफ्फरनगर। आज जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में शुक्रताल में जिला पर्यावरण समिति/ जिला गंगा समिति व जिला स्वच्छता समिति/जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी की बैठक कराई गयी।

बैठक में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, जियौटैग एव लाभार्थी को धनराशि को हस्तांतरित किये जाने, केयर टेकर के मानदेय भुगतान एवं रख रखाव के सम्बन्ध में, ग्रामों को एस्पायरिंग, रायजिंग एव मॉडल करते हुए ओ0डी0एफ0 प्लस ग्राम किये जाने के सम्बन्ध में, पूर्व में चयनित 123 मॉडल ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य एवं व्यय के सम्बन्ध में। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2023 के अंतर्गत चयनित 12 ग्राम पंचायतों की कार्ययोजना व अन्य बिन्दु पर समीक्षा करते हुए कार्य को ससमय पूर्ण किये जाने के निर्देश भी दिये गए।


बैठक में जिलाधिकारी ने जल निगम को एस0टी0पी0 प्लांट की प्रगति प्रतिशतता बढाने, स्वास्थ्य विभाग को बायोमेडिकल वेस्ट का सही तरीके से निस्तारण करने व शासन सतर पर पेंडिंग कॉन्ट्रेक्ट को स्वीकृत करने, स्थानीय नगर निकाय विभाग को शहर में ड्रेनेज सिस्टम कूड़ा निस्तारण तथा साफ- सफाई अभियान चलाकर पालीथीन बन्द करने प्रदूषण विभाग को औद्योगिक इकाइयों तथा बेगराजपुर ड्रेन की नियमति तरीके से जाँच करने, पॉलीथीन/ प्लास्टिक कूडे को डिस्पोज शुक्रताल घाट पर सौन्दर्यीकरण सुधार सम्बन्धी बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी , डी0एफ0ओ0, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं) जी, मंडलीय कंसल्टेंट,जिला कंसल्टेंट, प्रसिद्ध उधमी सतीश गोयल टिहरी आदि लोग उपस्थिति रहे।




Next Story
epmty
epmty
Top