विकास खण्ड में 61 दिव्याँगजनो को लगे कृत्रिम हाथ पैर व कैलिपर

विकास खण्ड में 61 दिव्याँगजनो को लगे कृत्रिम हाथ पैर व कैलिपर
  • whatsapp
  • Telegram

शामली। ज़िला दिव्याँगजन सशक्तिकरण अधिकारी शामली अंशुल चौहान जी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज विकास खंड ऊन में खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार की उपस्थिति में 61 दिव्याँग जनो को कृत्रिम हाथ पैर व कैलिपर लगाए गये।

उन्होंने बताया कि दिव्याँगजनो को कृत्रिम हाथ पैर व कैलिपर लगाने हेतु ब्लॉक स्तर पर शिविर आयोजित किए जा रहे है,उन्होंने कहा कि जो दिव्यांगजन उपरोक्त योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, वह अपने साथ निम्नलिखित अभिलेख लेकर सम्बन्धित विकास खण्ड में शिविर आयोजन की तिथि को अपना पंजीकरण कराकर कृत्रिम हाथ-पैर, कैलिपर्स आदि लगवा सकते हैं। जनपद में ब्लॉक वार शिविरों का आयोजन निम्न तिथियों जिसमें कल दिनांक 16-03-2023 को विकास खण्ड काँधला। व दिनांक 17-03-2023 को विकास खण्ड कैराना में होगा।उपरोक्त तिथियों में दिव्याँगजन नियत स्थल पर प्रात 10 बजे निम्न डॉक्युमेंट के साथ उपस्थित हो जाये- आधार कार्ड,दिव्याँग प्रमाण पत्र,पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ,आय प्रमाण पत्र(तहसील निर्गत आय प्रमाण पत्र जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में आय 46000 से व शहरी क्षेत्र में 56000 रुपए से ज़्यादा न हो)। इस सम्बंध में अधिक जानकारी के लिए ज़िला दिव्याँगजन सशक्तिकरण अधिकारी के व्हाट्सएप नम्बर 8791491011 पर भी दिव्याँगजन सम्पर्क कर सकते है।आयोजित होने वाले शिविर के संबंध में समस्त खंड विकास अधिकारियों प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित हेतु कड़े निर्देश दिये गये है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top