मदिरा की तस्करी रोकने हेतु 24 घण्टे निगरानी- 65 वाहन जब्त
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार, आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय आर. भूसरेड्डी द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग द्वारा माह अक्टू बर में प्रदेश में कुल 4/422 मुकदमे पकड़े गये, जिसमें 1/64/874 लीण् अवैध शराब बरामद की गयी तथा मदिरा निर्माण में प्रयुक्ता होने वाले 4/37/639 कि0ग्रा0 लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 1/564 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 65 वाहनों को जब्त किया गया।
अपर मुख्य सचिव संजय आर. भूसरेड्डी द्वारा बताया गया कि प्रदेश की आबकारी दुकानों पर निर्धारित मूल्य पर मदिरा की बिक्री सुनिश्चित करने हेतु लगातार कार्यवाही कराई जा रही है। माह अक्टूवबर में अधिक मूल्यि पर मदिरा की बिक्री के 24 मामले पकड़े गये जिसमें सम्ब न्धित दुकानों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गयी। बिहार विधान सभा सामान्यस निर्वाचन तथा प्रदेश में उप चुनाव को देखते हुए जनपदों में लगातार प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है तथा बिहार प्रदेश में मदिरा की तस्करी को रोकने के लिये आबकारी विभाग द्वारा स्थािपित 33 चेकपोस्टों पर चैबीसों घण्टे निगरानी रखी जा रही है।
अपर मुख्य सचिव संजय आर. भूसरेड्डी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि दीपावली पर्व में मदिरा की मांग में वृद्धि होने की सम्भाावना के दृष्टिगत प्रदेश स्त्र पर आबकारीए पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीमों द्वारा दिनांक 06.11.2020 से 15.11.2020 तक दस दिवस का विशेष प्रवर्तन अभियान चलाये जाने के सम्बदन्ध. में विस्तृ त दिशा निर्देश निर्गत किये गये हैं। इस अभियान के दौरान अवैध मदिरा के निर्माणए बिक्री एवं परिवहन को रोकने हेतु चिन्हित अड्डों पर दबिश कार्यवाही की जायेगी तथा संदिग्धस व्यंक्तियों पर निगरानी रखी जायेगी। राजमार्गो पर संचालित ढ़ाबों तथा बन्दं पड़ी फैक्ट्रियों की भी सघन जांच कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।