यूपी में 2013 बैच के आईएएस अफसरों का जलवा- 19 के ज़िम्मे ज़िलों का चार्ज
लखनऊ। यूपी के 75 जिलों में 75 ही आईएएस अफसर जिलाधिकारी के रूप में काम कर रहे हैं मगर सबसे अधिक 2013 बैच के 19 आईएएस अफसर जिलों के चार्ज पर है। 2006 बैच के सभी आईएएस अफसर सचिव पद पर प्रमोशन पा चुके हैं मगर कौशल राज शर्मा को सरकार ने बनारस के डीएम की जिम्मेदारी दी हुई है। जहां 2013 बैच के 19 अफसर डीएम के रूप में काम कर रहे हैं तो वही दूसरे नंबर पर 2012 बैच के 16, 2014 बैच के 10, 2011 बैच के 9 , 2010 बैच और 2009 बैच के 7- 7 तथा 2008 बैच के 4 आईएएस अफसर जिलों के डीएम का जिम्मा संभाले हुए हैं। कौन कौन है यह अफसर। पढ़िये खबर....
2006 बैच के आईएएस अफसर कौशल राज शर्मा का वैसे तो प्रमोशन सचिव पद के रैंक पर हो गया है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनको बनारस से हटाते हुए प्रयागराज का कमिश्नर बना दिया था लेकिन चूंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी संसदीय क्षेत्र है, इसलिए उनकी कुछ प्रोजेक्ट को देखते हुए उनको वापस वाराणसी का के डीएम का चार्ज दे दिया गया था। 2006 बैच में केवल कौशल राज शर्मा ही डीएम के रूप में काम कर रहे हैं। 2007 बैच के आईएएस अफसर सुहास एलवाई गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में जिला अधिकारी के पद पर तैनात हैं। 2006 बैच के यूपी में तैनात 11 आईएएस अफसरों में से सिर्फ कौशल राज शर्मा ही कलेक्टर के पद पर तैनात हैं। इसी तरह 2007 बैच के 9 आईएएस अफसरों में केवल सुहास एल वाई ही डीएम के पद पर तैनात हैं, जबकि डॉ आदर्श सिंह को झांसी के कमिश्नर का चार्ज दिया हुआ है।
2008 बैच में 20 आईएएस अफसर है, जिनमें से चार कलेक्टर के पद पर तैनात हैं। इनमें 2008 बैच की श्रीमती सौम्या अग्रवाल बलिया की डीएम है तो बालकृष्ण त्रिपाठी अमरोहा, चंद्र भूषण सिंह मुजफ्फरनगर तथा अखिलेश सिंह सहारनपुर के डीएम के रूप में काम कर रहे हैं।
2009 बैच के 36 आईएएस अफसरों में से 7 अफसर शिवाकांत द्विवेदी बरेली के डीएम, अविनाश कृष्ण सिंह मैनपुरी, अनुराग पटेल बांदा, एस राजालिंगम कुशीनगर, डॉ नितिन बंसल प्रतापगढ़, श्रीमती माला श्रीवास्तव रायबरेली, सूर्यपाल गंगवार लखनऊ डीएम के पद पर तैनात हैं।
इसी तरह 2010 के बैच में भी 36 आईएएस अफसर काम कर रहे हैं। जिनमें से 7 आईएएस संजय कुमार खत्री जिलाधिकारी प्रयागराज, सुजीत कुमार डीएम कौशांबी, नीतीश कुमार डीएम अयोध्या, इंद्र विक्रम सिंह डीएम अलीगढ़, शैलेंद्र कुमार सिंह जिला अधिकारी मुरादाबाद, प्रकाश चंद श्रीवास्तव डीएम औरैया, राकेश कुमार सिंह डीएम गाजियाबाद के पद पर तैनात हैं।
इसी तरह 2011 बैच में 25 आईएएस अफसर हैं। 25 आईएएस अफसरों में से 9 जिलों में जिलाधिकारी के रूप में कार्यरत है , जिनमें से मिस श्रुति डीएम फतेहपुर, रविंद्र कुमार डीएम झांसी, कृष्णा कुरुणेश डीएम गोरखपुर, महेंद्र बहादुर सिंह डीएम लखीमपुर खीरी, दीपक मीणा डीएम मेरठ, मनीष कुमार वर्मा डीएम जौनपुर, नवनीत सिंह चहल डीएम आगरा, विशाख जी डीएम कानपुर नगर, पुलकित खरे डीएम मथुरा के पद पर तैनात हैं।
इसी तरह 2012 के बीच में 54 आईएएस अफसर यूपी में काम कर रहे हैं। 54 आईएएस अफसरों में से 16 जिलों में जिलाधिकारी के रूप में तैनात है , जिनमें से डॉक्टर चंद्र भूषण सिंह डीएम हमीरपुर, मनोज कुमार (II) डीएम महोबा, दिनेश चंद्रा डीएम बहराइच, मंगला प्रसाद सिंह डीएम हरदोई, उमेश प्रताप सिंह डीएम शाहजहांपुर, उमेश मिश्रा डीएम बिजनौर, राकेश कुमार मिश्रा ( ll) डीएम अमेठी , संजय कुमार सिंह (I) डीएम फर्रुखाबाद, अरुण कुमार डीएम मऊ, चंद्र विजय सिंह डीएम सोनभद्र, जसजीत कौर को डीएम शामली, प्रवीण कुमार लक्षकार डीएम पीलीभीत, अंकित कुमार अग्रवाल डीएम एटा, डॉक्टर उज्जवल कुमार डीएम गोंडा, नेहा प्रकाश डीएम श्रावस्ती, रवीश गुप्ता डीएम सुलतानपुर के पद पर तैनात हैं।
2013 बैच के 31 आईएएस अफसर हैं। 31 आईएएस अफसरों में से 19 जिलों में जिलाधिकारी के रूप में काम कर रहे है , जिनमें से डॉक्टर दिव्या मित्तल डीएम मिर्जापुर, राजकमल यादव डीएम बागपत, प्रियंका निरंजन डीएम बस्ती, सत्येंद्र कुमार डीएम महाराजगंज, अतुल दुबे डीएम उन्नाव, चांदनी सिंह डीएम जालौन, अनूप सिंह डीएम सीतापुर, हर्षिता माथुर डीएम कासगंज, आर्यका आखोरी डीएम गाजीपुर, अविनाश कुमार डीएम बाराबंकी, दीपा रंजन डीएम बदायूं, रमेश रंजन डीएम हाथरस, संजीव रंजन डीएम सिद्धार्थनगर, रविंद्र कुमार डीएम रामपुर, सैमुअल पॉल डीएम अंबेडकरनगर, जितेंद्र प्रताप सिंह डीएम देवरिया, आलोक सिंह डीएम ललितपुर, शुभ्रांत कुमार शुक्ला डीएम कन्नौज, विशाल भारद्वाज डीएम आजमगढ़ के पद पर तैनात हैं ।
2014 बैच के 52 आईएएस अफसर फील्ड में तैनात हैं। जिनमें 10 अधिकारी डॉक्टर महेंद्र कुमार जिला अधिकारी बलरामपुर, प्रेम रंजन सिंह डीएम संत कबीर नगर, गौरांग राठी डीएम भदोही, अभिषेक आनंद डीएम चित्रकूट, रवि रंजन डीएम फिरोजाबाद, अविनाश कुमार राय डीएम इटावा, सुश्री इशा दुहन डीएम चंदौली, मेधा रूपम डीएम हापुड़, मनीष बंसल डीएम संभल, नेहा जैन डीएम कानपुर देहात के रूप में तैनात हैं।