14 आईएएस अफसरों का तबादला - 10 जिलों में नए डीएम की तैनाती

14 आईएएस अफसरों का तबादला - 10 जिलों में नए डीएम की तैनाती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने 14 आईएएस अफसरों का तबादला करते हुए 10 जिलों में नए डीएम की तैनाती की है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने देर रात 14 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है। इनमें से डॉक्टर आदर्श सिंह, डीएम बाराबंकी को प्रभारी कमिश्नर झांसी, मंडल झांसी, मंगला प्रसाद सिंह डीएम गाजीपुर को डीएम हरदोई, अविनाश कुमार डीएम हरदोई को डीएम बाराबंकी, सुश्री दिव्या मित्तल डीएम संतकबीरनगर को डीएम मिर्जापुर, सुश्री आर्यका अखोरी डीएम भदोही को डीएम गाजीपुर, नवनीत सिंह चहल डीएम मथुरा को डीएम आगरा, सुश्री ईशा दुहन उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण को डीएम चंदौली, पुलकित खरे डीएम पीलीभीत को डीएम मथुरा, प्रवीण कुमार लक्षकार डीएम मिर्जापुर को डीएम पीलीभीत बनाया गया है।

इसके अलावा गौरांग राठी उपाध्यक्ष अलीगढ़ विकास प्राधिकरण एवं नगर आयुक्त नगर निगम अलीगढ को डीएम भदोही, प्रेम रंजन सिंह उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण को डीएम संत कबीर नगर, प्रभु नारायण सिंह डीएम आगरा को प्रभारी सचिव राजस्व विभाग एवं प्रभारी राहत आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन, रणवीर प्रसाद सचिव राजस्व विभाग एवं राहत आयुक्त को आवास आयुक्त, उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद लखनऊ एवं निदेशक नगर भूमि सीमा रोपण उत्तर प्रदेश तो अजय चौहान को आवास आयुक्त से हटाते हुए उन्हें लोक निर्माण विभाग में सचिव बनाया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top