डीएम जसजीत कौर ने औचक निरीक्षण कर खुद गोवंशौ को खिलाया गुड एवं चारा

डीएम जसजीत कौर ने औचक निरीक्षण कर खुद गोवंशौ को खिलाया गुड एवं चारा

शामली। डीएम जसजीत कौर ने आज अपने निरीक्षण के दौरान वृहद गौ संरक्षण केन्द्र बनत शामली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय डीएम जसजीत कौर ने गौ संरक्षण केन्द्र में संरक्षित किए गए गौवंशों के सम्बन्ध में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से जानकारी प्राप्त की गई है। जिसमें मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने डीएम जसजीत कौर को अवगत कराया गया कि गौ संरक्षण केन्द्र में एट प्रजेंट 273 गौवंश संरक्षित है,सभी स्वस्थ्य है। इसके अलावा इनसे अलग 47 पशुओं को मुख्यमंत्री सहभागिता योजना में पशुपालक को दिये जाने का कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में सर्वाधिक पशु इसी गौ संरक्षण केंद्र से सहभागिता योजना में दिए गए हैं। साथ ही मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने यह भी अवगत कराया कि गौ संरक्षण केन्द्र में गौवंशों के लिये 4 सैड बनी हुई है, पानी भूसे चारे आदि की व्यवस्था पर्याप्त रूप से है और डॉक्टर भी गोवंशौ के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए नियमित रूप आते हैं।


डीएम जसजीत कौर ने निरीक्षण के दौरान सैड के अंदर साफ सफाई एवं जल निकासी की व्यवस्था ठीक ढंग से ना पाए जाने पर कड़ी फटकार लगाते हुए केंद्र संचालक को सैड के अंदर साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के कठोर निर्देश दिए। उस दौरान उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को गौ संरक्षण केंद्र में फिनिशिंग एवं साफ सफाई आदि के कार्य के साथ-साथ नेपियर घास की व्यवस्था कराने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा डीएम जसजीत कौर ने गौ संरक्षण केंद्र में भूसे आदि के स्टाक को देखा। इसके उपरांत डीएम ने गौ संरक्षण केंद्र में अन्य सभी व्यवस्थाओं को देखते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के अंत में डीएम जसजीत कौर ने संरक्षित गोवंशौ को हरा चारा एवं गुड़ खिलाया। निरीक्षण के समय मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी यशवंत सिंह,सहित गौ संरक्षण केंद्र संचालक आदि उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top