डीएम ने राष्ट्रीय पोषण माह अभियान को सफल बनाने हेतु की जनता से अपील

डीएम ने राष्ट्रीय पोषण माह अभियान को सफल बनाने हेतु की जनता से अपील
  • whatsapp
  • Telegram

शामली। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने राष्ट्रीय पोषण माह अभियान को सफल बनाने के लिये समस्त जनपदवासियों से अपील की जाती है कि आप भली-भांति अवगत है कि पोषण अभियान माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा सम्पूर्ण पोषण के लिये चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना है जिसका प्रारम्भ माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा 08 जुलाई, 2018 को किया गया था। यह अभियान बच्चों में व्याप्त कुपोषण एवं किशोरी बालिका, गर्भवती, धात्री महिलाओं एवं बच्चों में एनीमिया को कम करने पर केन्द्रित है। इस अभियान के सुचाल संचालन में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, ए0एन0एम0 एवं प्रधान की महत्वूपर्ण भूमिका है।

उन्होंने बताया कि पोषण अभियान के अन्तर्गत विभागीय गतिविधियों को क्रियान्वित करने तथा अभियान को जन-आन्दोलन का रूप देने के लिये प्रत्येक वर्ष माह सितम्बर को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। पोषण हेतु जन-आन्दोलन की गति बनाये रखने हेतु भारत सरकार द्वारा इस वर्ष भी 07 से 30 सितम्बर तक तृतीय राष्ट्रीय पोषण माह आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान गम्भीर तीव्र अतिकुपोषत बच्चों की पहचान की जायेगी, इसके साथ ही एनीमिया आदि पर जागरूकता सन्देश प्रसारित किया जायेगा।

उन्होंने यह भी बताया कि पोषण माह में किचेन गार्डन हेतु पौधे लगाये जाने पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जायेगा। जिसके तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों, विधालयों, शासकीय परिसरों को अधिक से अधिक पोषित एवं फलों के पौधे, वृक्ष लगाये जाने हेतु भी प्रोत्साहित करना है। इसके अतिरिक्त पोषण अभियान को स्थानीय स्तर पर व्यापक रूप से प्रसारित किया जाना है। परिवार समुदाय एवं जनमानस को प्रेरित एवं जागरूक करने में आपका सहयोग अपेक्षित है।

अतः आपसे अनुरोध है कि पोषण अभियान का जन आन्दोलन के रूप में विकसित करने एवं पोषण माह के दौरान उपरोक्त गतिविधियों के आयोजन में आप भी सक्रिय होकर अपनी भूमिका निभाते हुए पोषित समाज की अवधारणा को विकसित करने में सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top