डीएम जसजीत कौर ने लक्ष्य से भी ज्यादा श्रमिकों को दिया काम
शामली। गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत आत्मनिर्भर भारत अभियान के माध्यम से सूबे में 1 करोड 25 लाख श्रमिकों को काम देने के अभियान का शुभारम्भ किया गया। डीएम जसजीत कौर को मनरेगा के 4073 श्रमिकों को कार्य देने का लक्ष्य था इस लक्ष्य को पछाड़कर डीएम ने जसजीत कौर ने ज्यादा श्रमिकों को काम देने का काम किया है। उक्त कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को कलेक्ट्रेट एनआईसी से डीएम जसजीत कौर, मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, लीड बैंक मैनेजर एवं लाभान्वित किए जाने वाले लाभार्थी द्वारा देखा गया। इस अभियान के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश में पूर्व से रह रहे एवं बाहर से आये कुशल, अर्द्धकुशल एवं अकुशल प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा, सामुदायिक शौचालयों, निर्माण कार्यो, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग, प्रधानमंत्री आवास इत्यादि योजनाओं में 1.25 करोड श्रमिकों को नियोजित किया गया।
डीएम जसजीत कौर ने बताया कि में पीएम नरेन्द्र मोदी के इस कार्यक्रम हेतु आज मनरेगा के 4073 श्रमिकों को कार्य देने का लक्ष्य था, जिसके सापेक्ष 4272 श्रमिकों को कार्य दिया गया है। इसके अलावा कुल 827 श्रमिकों को नवीन जाॅब कार्ड दिए गए है,तथा 462 श्रमिकों के जाॅब कार्डो का नवीनीकरण किया गया है। कुल 508 प्रवासी श्रमिक मनरेगा में नियोजित किए गए है। अब तक कुल 40889 मानव दिवस सृजित करके 114 लाख का भुगतान किया गया है। डीएम जसजीत कौर ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत 197 प्रवासी श्रमिकों के परिवार की महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोडा गया है। जनपद में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा 272447 मास्क बनाए गए है जिसमें से 162717 मास्क का वितरण किया गया है। 48 ग्रामों में समूह गठन, 55 पत्रावलियों का बैंक लिंकेज, वन विभाग द्वारा 89 महिलाओं का प्रशिक्षण, कौशल विकास मिशन के माध्यम से 250 महिलाओं का सिलाई व कढाई का प्रशिक्षण चल रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में ड्रेस वितरण के लिए 90 स्वयं सहायता समूहों की 400 से अधिक महिलाएँ सिलाई का कार्य करेंगी। डीएम जसजीत कौर ने दो प्रवासी श्रमिकों को अमर स्पीलिन्ट्स प्रा0 लिमिटेड, शामली में धूप बत्ती निर्माण हेतु सेवायोजन का नियुक्ति पत्र दिया, तथा दो लाभार्थियों को सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योेग में क्रमशः 25 लाख एवं 8 लाख रूपये के ऋण की स्वीकृति दी गई एवं दो लाभार्थियों को ओ0डी0ओ0पी0 योजना में लौह कला के लिए उन्नत टूल किट्स दिए गए।
डीएम जसजीत कौर ने बताया कि 1 अप्रैल, 2020 से लेकर अब तक किसान क्रेडिट कार्ड एवं सुक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्योग की ईकाईयों हेतु 3624 लाभार्थियों को 50 करोड 39 लाख रूपये का वितरण किया। इसी दौरान डीएम जसजीत कौर ने 38 स्वयं सहायता समूहों को 38 लाख का ऋण वितरित किया। इसके साथ ही ंडीएम जसजीत कौर ने यह भी बताया कि जनपद में 225 सामुदायिक शौचालयों के सापेक्ष 105 सामुदायिक शौचालयों पर कार्य प्रारम्भ कराया जा चुका है। डीएम जसजीत कौर ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत अब तक जनपद में कुल 8388 पात्र श्रमिकों को 1000 रूपये प्रति श्रमिक की राहत सहायता दी जा चुकी है, तथा 1528 व्यक्तियों को 15 दिन की कच्ची खाद्य सामग्री किट वितरित की गई है। श्रम विभाग द्वारा 41643 श्रमिकों को 4 करोड 16 लाख 43 हजार रूपये की धनराशि का वितरण किया जा चुका है। अप्रैल से लेकर अब तक कुल 4874 परिवारों को नवीन राशन कार्ड बनाकर दिया जा चुके है।