डीएम ने स्वंय सहायता समूह व मनरेगा के कार्यो का किया निरीक्षण

मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कोरोना/लाॅकडाउन के दृष्टिगत आज विकास खण्ड सदर के ग्राम बढेड़ी में श्रमिको द्वारा मनरेगा के अन्तर्गत तालाब खुदाई/जीर्णोद्वार के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पाया गया कि उक्त स्थान पर 45 श्रमिक कार्य कर रहे थे। मनरेगा अन्तर्गत श्रमिकों को मांग के आधार पर नये जाॅबकार्ड बनाकर कार्य भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने तालाब के निकट पौधारोपण भी किया।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने ग्राम बढेडी में संचालित नवज्योति स्वंय सहायता समूह द्वारा किये जा रहे कार्यो का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि नवज्योति स्वंय सहायता समूह 10 सदस्यों का समूह है। समूह के सदस्यों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा मास्क, बनाये जा रहे है। उन्होने बताया उनके समूह द्वारा काफी संख्या में माॅस्क बनाये जा चुके है। जिलाधिकारी ने समूहों सदस्यों के साथ संवाद कर सदस्यों को अधिक से अधिक कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा उनके उत्पाद की ब्रिकी कराने का भी आवश्वासन दिया गया। जिससे की स्वंय सहायता समूह अर्थिक रूप से सुदृढ हो सके।
जिलाधिकारी ने आज रामपुर के गुरू बिरजानन्द इण्टर कालिज में बनाये गये क्वारंटाईन सैन्टर पर प्रवासी श्रमिकों के लिए भोजन, पानी उनके रहने आदि की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर सैन्टर प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
इस अवसर पर पीडी डीआरडीए जय सिंह यादव, सहित उन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।