डीएम व एसएसपी ने हाॅटस्पाॅट क्षेत्र कवाल का भ्रमण कर किया निरीक्षण

डीएम व एसएसपी ने हाॅटस्पाॅट क्षेत्र कवाल का भ्रमण कर किया निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। डीएम सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कवाल ग्राम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दोनों अफसरों ने वहां मौजूद उपस्थित मेडिकल स्टाॅफ/चिकित्सकों तथा तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा कि स्वच्छता व सोशल डिस्टैैसिंग का पूरा ध्यान रखा जाये। उन्होंने निर्देश दिये की मास्क व सैनेजटाईजर का प्रयोग करे। उन्होने उपस्थित पुलिस व मेडिकल स्टाॅफ को निर्देश दिये कि सतर्क होकर व पूर्ण मनोयोग से कार्य करे।



जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण किये जाने के दृष्टिगत जनहित में जिला परिषद मुुजफ्फरनगर स्थित दवाईयों की हाॅलसेल मार्किट को सप्ताह में 04 दिन खोलने व 03 दिन बन्द करने का निर्णय लिया गया है। उन्होने बताया कि जिला परिषद मुुजफ्फरनगर स्थित दवाईयों की हाॅलसेल मार्किट/दुकाने 27 अप्रैल 2020 से सोमवार, बुधवार, शुक्रवार तथा रविवार को दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 04 बजे खुलेगी, तथा मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को जिला परिषद मुजफ्फरनगर पूर्ण रूप से बन्द रहेगी। एडीएम अमित सिंह भी इस दौरान साथ रहे।


Next Story
epmty
epmty
Top