डीएम ने खतौली व पुरकाजी के हाॅटस्पाॅट क्षेत्र का जाना हाल

डीएम ने खतौली व पुरकाजी के हाॅटस्पाॅट क्षेत्र का जाना हाल

मुजफ्फरनगर। डीएम सेल्वा कुमारी जे ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत खतौली व पुरकाजी में हाॅटस्पाॅट क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उनहोने निर्देश दिये कि ट्रेसिंग कराई जाये और क्षेत्र के सैम्पल लिये जाये। उन्होने उपस्थित पुलिस व मेडिकल स्टाॅफ को निर्देश दिये सतर्क होकर व पूर्ण मनोयोग से कार्य करे। उन्होने कहा कि डयूटी में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही होगी। डीएम सेल्वा कुमारी जे ने निर्देश दिये कि लगातार सैनेटाईजिंग का कार्य किया जाये।



इसके बाद डीएम सेल्वा कुमारी जे ने गेहूं खरीद क्रय केन्द्र चरथावल व बिरालसी का औचक निरीक्षण कर गेंहूं खरीद के लिए की कई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।डीएम सेल्वा कुमारी जे ने इस दौरान केन्द्रों पर बोरा, तौल मशीन, छन्ना, पेयजल आदि का निरीक्षण किया और गेहूं खरीद के सम्बन्ध में केंद्र प्रभारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि केन्द्र पर किसानों के बैठने के स्थान, पीने के पानी, आदि का प्रमुखता से ख्याल रखा जाए। उन्होने किसानों द्वारा कराये जा रहे रजिस्ट्रेशन की भी जानकारी ली।



डीएम सेल्वा कुमारी जे ने चरथावल पहुंचकर राशन वितरण की दुकान का औचक निरीक्षण किया। उन्होने निर्देश दिये कि राशन वितरण में किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नही आनी चाहिए। शिकायत आने पर तत्काल कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कोटेदार को निर्देश दिये कि हाथ धोने के लिए साबुन, पानी व सैनेटाईजर रखा जाये तथा सोशल डिस्टैसिंग का पालन कराकर राशन वितरण किया जाये। डीएम सेल्वा कुमारी जे ने निर्देश दिये कि जो नये राशन कार्ड धारक/पात्र है उनकी लिस्ट प्रत्येक उचित दर की दुकार पर चस्पा की जाये। सभी पात्रों को निर्धारित मानक के अनुसार राशन वितरण किया जाये। उन्होने राशन कार्ड, व किये जा रहे वितरण की भी जांच की। डीएम सेल्वा कुमारी जे ने ग्राम कसौली में गौ आश्रय स्थल का भी निरीक्षण कर गौवंश के लिए चारे, भूसे, पानी आदि की उचित व्यवस्था व भूसे को स्टोर किये जाने के निर्देश दिये। उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी साथ थे।

Next Story
epmty
epmty
Top