शामली डीएम एवं एसपी ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ की बैठक
शामली। जिला मजिस्ट्रेट जसजीत कौर व एसपी विनीत जायसवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी रमजान माह के मद्देनजर मुस्लिम समुदाय के धर्मगरूओं / संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शांति समिति की बैठक का आयोजन किया हैं। डीएम और एसपी ने अपील की है कि ऐसे संवेदनशील माहौल में रमजान का त्यौहार सभी सावधानियां बरतते हुए मनाया जाए। जिसमें आलाधिकारी भी मौजूद रहे।
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जनपद शामली में लॉक डाउन प्रभावी ढंग से जारी है। मुस्लिम समुदाय का पवित्र महीना रमजान आने वाले दिनों में शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला मजिस्ट्रेट जसजीत कौर एवं एसपी विनीत जायसवाल द्वारा मुस्लिम समुदाय के संभ्रांत नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हए चुनिंदा लोगों को ही बुलाया गया। बैठक शुरू करते हुए पहले एसपी विनीत जायसवाल द्वारा सभी धर्मगुरुओं को ब्रीफ किया गया कि वर्तमान में जनपद शामली में कितने कोरोना पॉज़िटिव मामले हैं तथा कितने स्थान हॉटस्पॉट होने के कारण सील किये गए हैं, ऐसे संवेदनशील माहौल में रमजान का त्यौहार सभी सावधानियां बरतते हुए मनाया जाए। बैठक में रमजान माह में होने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में धर्मगुरुओं एवं संभ्रात व्यक्तियो से चर्चा हुई। मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधि होने के नाते बैठक में मौजूद लोगों ने बाजार के खुलने के समय तथा ज़रूरी सामानों की होम डिलीवरी आदि कुछ बिंदु उठाये जिसपर चर्चा हुई तथा दोनों ही अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि इन बिंदुओं पर विचार विमर्श के उपरांत निर्णय कर समय से अवगत कराया जाएगा।
एसपी विनीत जायसवाल ने अपील की कि मुस्लिम समुदाय के सभी लोग कार्यक्रम घरों में ही रहकर करें। उन्होंने कहा कि इस माह में होने वाली सामूहिक इबादत कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत संभव नहीं है अतः घरों में रहकर ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए इबादत की जाए। बैठक में मौजूद सभी लोगों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में एडीएम अरविंद कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव सीओ सिटी जितेंद्र कुमार भी मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त जनपद शामली के सभी थानों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हए सीओ व एसडीएम द्वारा पीस कमेटी की गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है।