जनपदवासी लाॅकडाउन के नियमों का पालन करें- सेल्वा कुमारी जे

जनपदवासी लाॅकडाउन के नियमों का पालन करें- सेल्वा कुमारी जे

मुजफ्फरनगर। कोरोना के दृष्टिगत किये गये लाॅकडाउन में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने अपील करते हुए कहा कि जनपदवासी निर्देशों का पालन करें । अनावश्यक घर से बाहर न निकले। उन्होने कहा कि इस समय अनावश्यक घर से बाहर न निकला सभी के लिए हितकर है। जिलाधिकारी ने कहा कि लाॅकडाउन में सभी चीनी मिले अपना कार्य करती रहेगी। गन्ना पेराई को लेकर किसान परेशान न हो। किसानों को चीनी मिलों एवं क्रय केन्द्रों पर गन्ना डालने से नही रोका जायेगा। साथ ही किसानों को बुआई के लिए खाद आदि की व्यवस्था हेतु काॅपरेटिव सोसाईटी खुली रहेगी ताकि किसान वहां से खाद आदि प्राप्त कर सके।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव कलैक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ कोरोना के दृष्टिगत हुए लाॅकडाउन के सम्बन्ध में बैठक कर रहे थे।



जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि कोरोना के दृष्टिगत आर्थिक सहायता हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में भी दान दिया जा सकता है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री राहत कोष के बैंक खाता संख्या 1378820696, सैन्ट्रल बैंक, कैंट शाखा, लखनऊ, आईएफएस कोड CBIN 0281571, में नकद धनराशि जमा कराई जा सकती है अथवा मुख्यमंत्री राहत कोष के नाम ड्राफ्ट भी दिया जा सकता है।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि लाॅकडाउन की अवधि में जनपद की किराने, दूध, दवाईयों/मेडिकल स्टोर की दुकाने प्रातः 6 बजे से प्रात 9 बजे तक खुलेगी। उन्होने कहा कि आम जन मानस को कोई दिक्कत नही होगी। उन्होने कहा कि इसके लिए घर घर तक सब्जी विक्रेता, रेहडी वाले से सब्जी की आपूर्ति कराई जायेगी। उन्होने कहा कि अनावश्यक लोग मण्डी व अन्य स्थानों पर भीड न लगाये। अपने अपने घरों पर ही रहे। उन्होने कहा कि किसी को भी जरूरी सामानों की दिक्कत नही होने दी जायेगी। उन्होने कहा कि सब्जी व फल वाले रेहडी व ठेलों पर सामान रखकर कालोनी व गलियों में जा सकते है।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, एसपी सिटी सतपाल अंतिल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार सहित, सैक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।


Next Story
epmty
epmty
Top