चाचा भतीजी को मारी गोली- भतीजी की मौत- चाचा व पत्नी गंभीर

चाचा भतीजी को मारी गोली- भतीजी की मौत- चाचा व पत्नी गंभीर
  • whatsapp
  • Telegram

सीतामढ़ी। दुकान में घुस कर बदमाशों ने दुकानदार और उसकी भतीजी को गोली मार दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों को ट्रीटमेंट के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई है, जबकि दुकानदार का गंभीर हालत के चलते अभी ट्रीटमेंट चल रहा है। दो लोगों को गोली मारने की घटना के बाद से इलाके में दहशत पसरी हुई है।

सीतामढ़ी जनपद के बेला थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर चौक का रहने वाला संतोष साह बृहस्पतिवार की रात रोजाना की तरह पत्नी के साथ खाना खाने के बाद दुकान के अंदर सोने के लिए चला गया था। इसी दौरान उसकी 8 वर्षीय भतीजी उसके पास दुकान में सोने आ गई थी। संतोष का आरोप है कि बृहस्पतिवार को आधी रात के बाद दीपक और उसके तीन साथी उसकी दुकान में घुस आए और उसके गले में पड़े सोने के पेंडेंट को निकालने की कोशिश करने लगे।

विरोध किए जाने पर बदमाशों ने उसके मुंह पर गोली मार दी, बराबर में सो रही भतीजी ने जब शोर मचाया तो आरोपियों ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी। गोली चलने की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंची संतोष की पत्नी को भी बदमाशों ने पीट-पीट कर घायल कर दिया और उसके गले में पड़े 30 ग्राम के जेवर लूट लिये। घटना के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज को सुनकर मौके पर जमा हुई भीड़ दुकानदार और उसकी भतीजी को इलाज के लिए सीतामढ़ी के निजी नर्सिंग होम में ले गई, जहां चिकित्सकों ने साक्षी को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में संतोष और उसकी पत्नी का इलाज चल रहा है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top