बेटी की शादी का कर्ज चुकाने जा रही महिला से 2 लाख रुपए की लूट

बेटी की शादी का कर्ज चुकाने जा रही महिला से 2 लाख रुपए की लूट
  • whatsapp
  • Telegram

दरभंगा। बेटी की शादी करने के लिए लिए गए 200000 रुपए के कर्ज को चुकता करने के लिए बेटे के साथ जा रही महिला को रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने आतंकित करते हुए महिला के गले में पड़ी चांदी की चैन एवं दो लाख रुपए से भरा थैला लूट लिया और हवा में हथियार लहराते हुए फरार हो गए। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने बदमाशों की तलाश में काफी देर तक दौड़ धूप की, लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लग सके।

बिहार के समस्तीपुर जनपद के हथौड़ी थाना क्षेत्र की रहने वाले गनोड़ दास की पत्नी बदामी देवी अपने बेटे पंकज दास के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी बहन के घर बहेड़ी थाना क्षेत्र के लाघोपुर गांव में जा रही थी। रास्ते में लाघोपुर तीन बटिया के पास दो बाईकों पर सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने हथियारों से आतंकित करते हुए उनकी बाइक रोक ली और घेराबंदी करते हुए महिला के गले में पड़ी चांदी की चेन और 200000 रुपए की नगदी रखा थैला लूटकर फरार हो गए। पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने बताया है कि उसने अपनी बेटी की शादी के लिए बहन से 200000 रुपए का कर्ज लिया था, जिसे लौटाने के लिए वह बेटे पंकज के साथ अपनी बहन के गांव जा रही थी। बहेड़ी थाना अध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया है कि बदमाशों की लूट का शिकार हुई महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। पुलिस मामले की जांच करते हुए बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।



Next Story
epmty
epmty
Top